बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
जिला मुख्यालय बलौदा बाजार से महज 13 किलो मीटर की दूरी पर स्थित ग्राम डमरु के कबीर चौक मे विगत दिनों कार्तिक रामायण समारोह मे बाहर से दर्जनों मानस मंडलियो ने अपनी प्रस्तुति दिया! सभी एक से बढ़कर एक थे! अलग -अलग पोशाक तथा भावों के साथ मंचन किया! कार्यक्रम का शुभारम्भ समाजिक नेता रामलाल साहू एवं संतोष सिंह चौहान राजपूत द्वारा पूजन के साथ किया गया। कार्यक्रम को देखने सुनने लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी! लोगों के लिए ठहरने व भोज भंडारा की अच्छी व्यवस्था समिति द्वारा रखा गया था! मानस मंडलियों को श्रद्धा-सुमन साल श्रींफल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे मोहल्लावासी तथा ग्राम वासी का भरपूर सहयोग मिला! कार्यक्रम में डॉ टी आर साहू, देशराम साहू, नंदलाल साहू, नेतुलाल पैकरा,धरमु राम साहू, गजेंद्र पैकरा, जितेंद्र सिंह पैकरा,बलदाऊ प्रसाद साहू, संजय साहू, सुशील यादव, शत्रुहन साहू, श्यामसुंदर साहू, फिरन साहू, बहूर सिंग साहू, सूखेन साहू, संतोष साहू,मनहरण दास मानिकपुरी, कुमारदास मानिकपुरी, हिमांचल साहू, मेषराम साहू, शांतनु साहू, शिव कुमार साहू, रवि साहू,रामायण साहू, देवलाल साहू आनंद साहू, गजानन साहू, कार्यक्रम का संचालन सेवक राम साहू ने किया।