धनीराम धीवर के पक्ष में उमड़ रहा है जन सैलाब
बलौदाबाज़ार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़ में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़े एवं हाई प्रोफाइल सीट माने जाने वाले कसडोल विधानसभा इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। 2023 का निर्वाचन इस बार बेहद ही रोचक लग रहा है। कसडोल विधानसभा क्षेत्र से इस बार भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक ऐसे प्रत्याशी को मैदान में उतारा है जो बहुत ही सामान्य किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले छोटा सा कार्यकर्ता होने के अलावा स्थानीय होने के साथ-साथ बहुत ही सरल स्वभाव एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी धनीराम धीवर जो स्थानीय लवन मंडल के पनगांव निवासी हैं। सभी दृष्टिकोण से निम्न होने के कारण जनता का अपार जन समर्थन मिल रहा है प्रचार प्रसार में सबसे पीछे चल रहे भाजपा प्रत्याशी धनीराम धीवर को सबसे कमजोर प्रत्याशी गरीब प्रत्याशी एवं स्थानी होने के नाते लोगों का अपार जन समर्थन मिल रहा है। मतदाता स्वयं प्रत्याशी के साथ जुड़कर काम करते नजर आ रहे हैं बेहद सादगी तरीके से प्रचार प्रसार कर रहे धनीराम धीवर सीधे मतदाताओं तक जनसंपर्क कर सिर्फ और सिर्फ आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। यहां तक की अभी भारतीय जनता पार्टी के पास बैनर पोस्टर भी गांव गांव तक नहीं पहुंच पाई है लेकिन प्रत्याशी द्वारा स्वयं अपने कुछ साथियों को लेकर सीधे मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। इन दिनों भारतीय जनता के पार्टी के प्रत्याशी धनीराम धीवर द्वारा महिला मोर्चा के प्रमुख पदाधिकारी निर्मलकर समाज के प्रमुख पदाधिकारी एवं पलारी मंडल के महिला मोर्चा अध्यक्ष निर्मला रजक के साथ मंडल के चांटी पाली मोहतरा गोरधा कोट देवरी कला मुडियाडीह सिंनोधा भद्रा छेछर पिक्री मलदा मलदी मडकडा थरही जबरी खैरा लखमाई शक्ति कटगी पहुंच कर धुआंधार जन समर्थन लिया एवं प्रचार प्रसार करते हुए जन समर्थन का आशीर्वाद मांगा गया सभी जगह प्रत्याशियों की सरल एवं सहजता को देखकर लोग स्वयं से भी जुड़कर मदद कर रहे हैं ग्राम भदरा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता संतराम वर्मा कृष्ण कुमार कश्यप बाबूलाल कवर्ड पवन वर्मा द्वारिका प्रसाद संतोषी गंधर्व दुखी राम वर्मा मुडियाडी से कुंभकरण खूबचंद के व्रत अनिल कवर्ड संतोष निषाद आनंद निषाद भगलाल कव्वाल वीरेंद्र कुमार हजारी प्रसाद सेनोड़ा के विवेकानंद यादव मनोज कुमार पवन वर्मा लोकेश कुमार मोहन वर्मा विश्वनाथ कौशल्या चंद्रिका द्वारा धुंआधार प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इसी प्रकार लवन मंडल अधक्ष विजय यादव यूवा मोर्चा अध्यक्ष प्रशांत यादव अनुपम बाजपेई सर्वेंद्र साहु सहित लवन मंडल के सभी कार्यकर्त्ता घर घर पहुंच कर प्रचार प्रसार कर रहे हैं