भाजपा प्रत्याशी धनीराम धीवर का धुआंधार जन संपर्क जारी लोगों का मिल रहा है अपार जन समर्थन
बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
कसडोल विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार धनीराम धीवर के व्यक्तित्व को देखकर लोग अपने आप जुड़ते जा रहे हैं और विशाल जन समर्थन भी मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी धनीराम धीवर द्वारा पलारी मंडल के ग्राम रसौटा कोसमंदी केसला अछोली गातापार बिल्ला सैहा सर सैनी चूचूरंगपुर छिराही में धुआंधार जनसंपर्क किया गया जिसमें हर वर्ग के मतदाताओं का जन समर्थन मिल रहा है क्योंकि धनीराम धीवर स्थानीय प्रत्याशी होने के साथ-साथ बहुत ही सरल सहज एवं सामान्य गरीब परिवार से जुड़े होने के कारण लोगों को व्यक्तित्व बहुत ही आकर्षित कर रहा है और लोगों की इस बार की भावना स्थानीय एवं बाहरी प्रत्याशी के मुद्दा हावी होते जा रहा है और लोग अपने आप जुड़ते जा रहे हैं कल बिहार के पूर्व विधायक प्रत्याशी सुरेखा झा द्वारा धुआंधार प्रचार प्रसार करते हुए नारी शक्तियों को जगाने का प्रयास प्रयास किया जिसमें पलारी मंडल से हजारों की तादाद में नारी शक्ति ने अपनी समर्थन देने के लिए एकत्रित हुए और संकल्प लिए की इस बार भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय प्रत्याशी को जिताकर प्रदेश में भाजपा का सरकार बनाने का भी संकल्प लिया गया लवन मंडल के भा ज पा नेत्री त्रिवेणी मानिकपुरीके उपस्थिति में धनेश्वरी कुर्रे प्यारेलाल पटेल जगतु साहू कमलेश्वरी कैवर्त्य विष्णु प्रसाद चैन कुमार पटेल संतोष पटेल सहित कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में जबरदस्त प्रचार प्रसार करते नजर आए वही ग्राम केसला के शिवराम फेकर सोमनाथ जायसवाल उत्तम फेकर गुलाब राम वर्मा गेंद राम जायसवाल रामकृष्ण जयसवाल ग्राम अछोली से ललित कुमार हेमू जलहर एक धांसू राम रेवाराम ग्राम रासोटा के दीपक वर्मा कृष्ण कुमार वर्मा लक्ष्मी नारायण वर्मा सहित भारतीय जनता पार्टी पलारी मंडल के पवन वर्मा महामंत्री लोकेश यादव संकेत वर्मा सन कुमार धीरज मिश्रा हेमंत साहू रवि श्रीवास्तव दीपक वर्मा चूड़ामणि केसरी वर्मा योगेश वर्मा वेद प्रकाश साहू सही सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने स्तर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी धनीराम धीवर को जीतने का संकल्प लिया गया।
लवन मंडल के कार्यकर्ताओं ने रिकॉर्ड मतों से जीतने का लिया गया संकल्प
मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ता ग्राम पंचायत डोगरा के उप सरपंच सी वर्मा हितेश वर्मा मायाराम वर्मा नीलकमल वर्मा देशमुख वर्मा ऋषि वर्मा संजय निर्मलकर सही सभी युवा वर्गों ने अपने-अपने स्तर पर भारतीय जनता पार्टी के सरल सहज एवं स्थानीय प्रत्याशी होने के नाते अपनी जन समर्थन देते हुए गांव-गांव में प्रचार प्रसार करते नजर आए सभी कार्यकर्ताओं ने सर्वाधिक रिकार्ड मतों से जीतने का लिया भाजपा प्रत्याशी धनीराम धीवर ने रसौटा निवासी बुधारू साय की अंत्येष्टि में शामिल होकर जताया शोक, कसडोल विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी धनीराम धीवर ने रसौटा निवासी बुधारू राम से जो भारतीय जनता पार्टी पलारी मंडल की अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष साय जी के पिता जी है उनके आकस्मिक निधन पर प्रत्याशी द्वारा उनके घर जाकर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बन्धाया एवं ईश्वर से उनकी मृतात्मा को शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कारण जिस पर ग्राम रासोटा के अधिकांश ग्रामीण जनों ने भावुक होकर ऐसे सरल सहज व्यक्तित्व के धनी प्रत्याशी को स्थानिय होने के नाते जीताने के लिए संकल्प लिए इस प्रकार इस बार कसडोल विधानसभा क्षेत्र से स्थानीय और बाहर प्रत्याशी का मुद्दा हावी होते दिख रहा है और लोगों को स्थानीय होने के नाते भाजपा प्रत्याशी धनीराम दीवार के तरफ रुझान ज्यादा लग रहा है और प्रचार प्रसार में भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी धनी नामधीवर आगे चल रहे हैं और जहां प्रत्याशी की जहां-जहां जनसंपर्क जा रही है वहां वहां मतदाता अपने आप जुड़कर स्थानीय प्रत्याशी को जीतने का संकल्प ले रहे हैं।