बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
भालुकोना चितावर धाम मंदिर परिसर में झेरिया धोबी समाज जारा परिक्षेत्र का वार्षिक अधिवेशन 09 जनवरी को कसडोल विधायक संदीप साहू के मुख्य आतिथ्य एवं जारा परिक्षेत्र अध्यक्ष नीलमणि चौधरी की अध्यक्षता और प्रदेश संरक्षक झड़ीराम कन्नौजे तुमगांव नगर पंचायत उपाध्यक्ष सावित्री उत्तम निर्मलकर जनपद सदस्य प्रतिनिधि प्रवीण धुरंधर रजककार विकास बोर्ड के पूर्व एवं प्रथम अध्यक्ष लोकेश कन्नौजे आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी कमलेश रजक जनपद सभापति अश्वनी रजक महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष निर्मला रजक लवन राज अध्यक्ष पन्नालाल रजक महामंत्री विशेसर वर्मा जनपद सदस्य वीरेंद्र महेश्वरी भोथाडीह सरपंच धनेश निर्मलकर जारा सरपंच रामायण धीवर मुसुवाडीह सरपंच प्रतिनिधि पवन सारथी जारा परिक्षेत्र उपाध्यक्ष नोहर लाल निर्मलकर कोषाध्यक्ष कुंजीलाल निर्मलकर सचिव सरजू निर्मलकर पूर्व अध्यक्ष प्रकाश निर्मलकर पूर्व सचिव लीलाधर निर्मलकर एवं पूर्व कोषाध्यक्ष प्रेमलाल रजक की विशिष्ट अतिथि में संपन्न हुआ। मंच संचालन प्रकाश चंद निर्मलकर शिक्षक ने किया। भालुकोना चितावर धाम मंदिर परिसर में आयोजित झेरिया धोबी समाज जारा परिक्षेत्र का एक दिवसीय वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम का शुभारंभ समस्त अतिथियों के द्वारा सामाजिक लोगों की उपस्थिति में संत गाडगे महाराज की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात सभी मंचस्थ अतिथियों का समाजजनो द्वारा स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि विधायक संदीप साहू ने कहा कि भालुकोना चितावर धाम मंदिर परिसर में समाज गंगा में डुबकी लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इसके लिए मैं धोबी समाज का हृदय से धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि समाज के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। समाज प्रमुखो की मांग पर भवन के लिए 6 लाख देने की घोषणा की। लोकेश कनौजे ने कहा कि समाज के सहयोग से पूर्व सरकार के कार्यकाल में रजककार विकास बोर्ड का प्रथम अध्यक्ष बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कहा कि समाज की जिम्मेदारी से न भागते हुए आज भी जहां भी कार्यक्रम होते हैं निश्चित रूप से वहां उपस्थित होकर अपना भागीदारी सुनिश्चित करते हैं। महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष निर्मला रजक वार्षिक अधिवेशन में महिलाओं की उपस्थिति देखकर गदगद हो गई और कहा कि अब महिलाएं भी समाज की बैठक में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे। प्रदेश संरक्षक झड़ीराम कनौजे ने कहा कि पहले बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगता था अब बेटा बचाओ घर बचाओ का नारा लगना चाहिए क्योंकि आज लड़कियां पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ गई है और लड़के पीछे हो रहे हैं। तुमगांव नगर पंचायत उपाध्यक्ष सावित्री उत्तम निर्मलकर ने कहा कि मैं धोबी समाज की बेटी हूं और मैं अपने आप को धोबी कहने में हमेशा गर्व करती हूं। वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम में विधायक के हाथों समाज के होनहार छात्र-छात्राओं नीलम जानवी मनीषा अनुराग अनिकेत पीयूष आदित्य को प्रशस्ति पत्र शील्ड एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम में आए समस्त अतिथियों का भी समाज के द्वारा शील्ड गमछा और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बालकुमार रजक प्रदेश उपकोषाध्यक्ष धनेश्वर निर्मलकर मनीष निर्मलकर हरी रजक जनक निर्मलकर राजप्रधान हार्दिक रजक मेलाराम रजक शिवकुमार निर्मलकर सोहन निर्मलकर माधो निर्मलकर गोविंद निर्मलकर शंकर निर्मलकर सुंदर निर्मलकर खिलावन निर्मलकर भोलाराम निर्मलकर राजकुमार निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।











