बलौदाबाजार,
संपादक फागूलाल रात्रे, लवन।
संपादक फागूलाल रात्रे, लवन।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिचिरदा में 14 नवंबर 2025 को बाल दिवस के अवसर पर एफएलएन मेला का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें बालवाड़ी व कक्षा पहली, दूसरी, तीसरी के बच्चों ने लगभग 40 स्टाल लगाए गए। जिसमें भाषाई कौशल, गणितीय कौशल व विज्ञान से संबंधित स्टाल लगाए गए। इस अवसर पर जनपद पंचायत बलौदा बाजार के अध्यक्ष श्रीमती सुलोचना यादव भा.ज.पा. जिला महामंत्री प्रशांत यादव सरपंच जितेंद्र प्रभुवा एस एम सी अध्यक्ष संतोष लसेर उपाध्यक्ष बृहस्पत पैकरा, कौशल्या लसेर पांचो बाई निषाद, सोनमत निषाद, भरत निषाद, सहित गणमान्य नागरिकों ने शाला के बच्चों के साथ मेला का आनंद लिए मेला में स्टाल लगाने वह संसाधन उपलब्ध कराने में शाला के प्रधान पाठक भीजराम वर्मा शिक्षक प्यारेलाल बरेठ श्रीमती लता ध्रुव, मनोज कुमार ध्रु, नरदू राम पैकरा, रमेश दीवान, प्रेम कुमार पटेल, पापू राम वर्मा, हरेंद्र साहू, जगेश्वर चतुर्वेदी, प्रभा वर्मा, डिगेश्वर प्रसाद साहू, देहूति दीवान, प्यारे लाल पैकरा ने विशेष सहयोग किया। एफएलएन मेला की सराहना करते हुए जनपद अध्यक्ष ने इस तरह के आयोजन बच्चों के बौद्धिक विकास में विशेष सहयोग प्रदान करते हैं इसके लिए शाला परिवार धन्यवाद के पात्र हैं।











