बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मरदा विगत कुछ वर्षो से शिक्षक की कमी से जूझ रहा था। हालांकि 2025 में शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षक की व्यवस्था की गई। लेकिन इसके बीते हुए वर्षो में शिक्षक की कमी की वजह से विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम भी प्रभावित होता रहा है। लेकिन इस वर्ष का परीक्षा परिणाम अन्य वर्षो की अपेक्षा सामान्य है। इस वर्ष का परीक्षा परीणाम 12वीं में पार्वती 81.2 प्रतिशत, मनीषा 79.8 प्रतिशत, दीपिका 72.4 प्रतिशत 10 वीं में साक्षी व अतिथि 73.6 प्रतिशत, सजंनी ने 73.3 प्रतिशत, यशपाल 69.1 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हुआ। इसी तरह 12वीं आर्ट का परीक्षा परिणाम भी ठीक रहा। इस स्कूल का 12वीं में उत्तीर्ण प्रतिशत 88.5 प्रतिशत तथा 10वीं में 80.6 प्रतिशत रहा। विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की कामना के लिए प्राचार्य यशवंत ताम्रकार, मूलचंद कृष्णा, हरिदेश्वर साहू, डिगम्बर साहू, जय प्रकाश बंजारे, अर्जुन कैवर्त्य, सुमन पटेल, सत्या पटेल, मोंगरा जांगडे़, सविता पाटले ने बधाई व शुभकामनाएं दिए और गत वर्ष 2025-26 के लिए पर्याप्त शिक्षक व्यवस्था करने की मांग शिक्षा विभाग से किया गया। ताकि इस स्कूल का परीक्षा परीणाम भी अन्य स्कूलों की तरह उत्कृष्ट आये।











