बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
महिंद्रा कंपनी द्वारा शाखा प्रबंधन सालिक राम यादव के मार्गदर्शन में महिंद्रा ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन होटल गौरव प्राइड में पत्रकार रामाधार पटेल कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी के के वर्मा की मुख्य अतिथि में किया गया जिसमें महिंद्रा कंपनी के वाहन मालिकों को आमंत्रित कर महिंद्रा कंपनी के गाड़ियों की खूबियां एवं विशेषताओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। महिंद्रा कंपनी बलौदाबाजार के शाखा प्रबंधक शालिक राम यादव द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि अभी वर्तमान में बोलोरो कंपनी द्वारा नियो प्लस 9 सीटर की गाड़ी लांच की गई है। कंपनी द्वारा ग्राहकों की विशेष मांग के आधार पर बनाई गई इस गाड़ियों में बहुत सारी खूबियां रखी गई है। सुरक्षा मजबूती रखरखाव खपत एवं व्यवसायिक दृष्टिकोण से इस गाड़ी को कंपनी द्वारा लांच किया गया है। महिंद्रा ग्राहक मिलन समारोह में देशबंधु ब्यूरो चीफ रामाधार पटेल के के वर्मा एवं पंचायत सचिव डॉ हरिकिशन वर्मा द्वारा उपस्थित सभी जन समुदाय को महिंद्रा कंपनी के गाड़ियों की खूबियां एवं विशेषताओं के बारे में अपनी अनुभव साझा किया के के वर्मा द्वारा सभी महिंद्रा ग्राहक मिलन समारोह में उपस्थित सदस्यों के समक्ष चित परिचित आवाज में मधुर एवं धार्मिक संगीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया कंपनी द्वारा महिंद्रा कंपनी से संबंधित क्विज का भी आयोजन किया गया। जिसमें सही उत्तर दिए जाने वाले ग्राहक हरिकिशन वर्मा द्वारपाल् सेन उत्तम मरकाम के के वर्मा भावेश वर्मा तुलसी वर्मा को उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया। इस ग्राहक मिलन समारोह कार्यक्रम में मुख्य रूप से देशबंधु ब्यूरो चीफ रामाधार पटेल, कांग्रेसी नेता के के वर्मा पंचायत सचिव डॉ हरिकिशन वर्मा डॉ बिरजू साहू सुनैना कन्नौजे द्वारपाल सेन अप्पू सेन नारायण यादव अजय ध्रुव भावेश वर्मा उत्तम मरकाम तुलसी वर्मा देवेंद्र वर्मा के साथ-साथ महिंद्रा कंपनी के शाखा प्रबंधक शालिक राम यदु विक्रेता भूपेंद्र यादव विपिन वर्मा केसरी चंद्राकर सहित अन्य ग्राहक उपस्थित थे।