भाजपा प्रत्याशी धनीराम धीवर के पक्ष में युवा मोर्चा का जोर-शोर से प्रचार प्रसार जारी
बलौदाबाज़ार,
फागूलाल रात्रे, लवन। सहज सरल एवं आम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय स्थानीय भाजपा प्रत्याशी धनीराम धीवर को जीताने के लिए युवा मोर्चा की टीम डोर टू डोर प्रचार प्रसार कर रहे हैं। युवा मोर्चा सक्रिय होकर जोश उमंग और उत्साह के साथ गांव-गांव का दौरा कर अऊ नई सहिबो बदल के रहिबो का नारा लगाते हुए भाजपा प्रत्याशी धनीराम धीवर को जीताने की अपील करते हुए भाजपा के पक्ष में वोट मांग रहे हैं। युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रामलाल कुर्रे प्रशांत यादव अनुपम बाजपेई विजय गोयल विकास अग्रवाल महासिंग यादव हरीश साहू एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ता खम्हारडीह बगबुडा कैलाशगढ़ धाराशिव में जनसंपर्क करते हुए घर-घर जाकर छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने एवं भाजपा प्रत्याशी धनीराम धीवर के पक्ष में वोट मांगा गया।