
बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
जिले के विकासखंड पलारी अंतर्गत चित्रोत्पला पावन महानदी और चीतल खरगोश बरहा सहित विभिन्न प्रजातियों से आच्छादित धमनी जंगल को पुनः प्राकृतिक सौंदर्य में लाने आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए वन प्रबंधन समिति धमनी को वनमंडलाधिकारी बलौदाबाजार गणवीर धम्मशील के मार्गदर्शन में 30 जून से 2 जुलाई की अवधि में बस्तर जिले के दरभा प्रखंड के ग्राम पंचायत कागेंर के गांव धुरमारास धुरवाडेरा जो विश्व पर्यटन की श्रेणी में 20 वां स्थान पर है जहाँ पर फ्रांस अमरीका से पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ बेबों राफ्टिंग का आनंद लेने आते है वहाँ वन प्रबंधन समिति धमनी से अध्यक्ष रामनारायण यादव और वीट गार्ड अजीत ध्रुव के साथ सरपंच हरदयाल पैकरा उपसरपंच मिनेंद कुमार यादव, जनपद सदस्य चंद्रकुमार पैकरा बिहस कलिहारी बिक्रम पैकरा वृजभान यदु मनीराम पटेल अजय पैकरा नरोत्तम निषाद ग्राम अध्यक्ष पिलाराम निर्मलकर दुलार पैकरा, द्रोण पटेल सहित 15 सदस्य विजिट करने गए और बारीकी से अध्ययन किए। वहाँ के सभी समिति सदस्यों के गतिविधियों को देखा परखा गया बैठक ली गई एंव तीरथगढ़ तथा टाटामारी पर्यटन स्थल के संचालक गणों से गहन चर्चा की गई साथ ही नदी में बेबो राफ्टिंग को देखा। जिसके तर्ज पर धमनी महानदी में प्राकृतिक सौंदर्य को प्रकृति मय रूप से विकसित करने की प्रक्रिया को प्रारंभ कर दिया गया है। जो सितंबर माह में प्रारंभ करने का प्रस्ताव किया गया है। वही पॉलिथीन मुक्त जंगल रखने और नियमावली बनाने पर चर्चा किया। वन प्रबंधन समिति धमनी के पास आय के साधन नहीं होने के कारण पर्यटन को आय के साधन के रुप में किसी भी वृक्ष को क्षति पहुंचाए बिना विनाश विहीन विदोहन को ध्यान में रखते हुए काटेज बनाया जाएगा इस कार्य को करने के लिए सभी सहमत हैं।