बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़ कनौजे धोबी समाज का दो दिवसीय वार्षिक महाधिवेशन एक और दो मार्च को प्राचीन नगरी सिरपुर में समाज के लक्ष्मीनारायण मंदिर में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। दो दिवसीय वार्षिक महाअधिवेशन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा थे। अध्यक्षता कन्नौजे धोबी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष झड़ीराम कन्नौजे ने किया। अन्य अतिथियों में केंद्रीय संरक्षक एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष विजय कनौजे रजक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष लोकेश कनौजे संगठन मंत्री जगदीश कनौजे राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत वरिष्ठ व्याख्याता प्रमोद कन्नौजे केंद्रीय अध्यक्ष रजक धोबी समाज पन्नालाल रजक मीडिया प्रभारी एवं आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष कमलेश रजक पप्पू पटेल पवन पटेल उमेश कुमार साहू गोपी ध्रुव उपस्थित थे। वार्षिक अधिवेशन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पंच सरपंच जनपद सदस्य के प्रत्याशी जो निर्वाचित हुए हैं उनको समाज के द्वारा सम्मानित किया गया।
दो दिवसीय वार्षिक महाधिवेशन कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों के द्वारा समाज के पदाधिकारियो और समाजजनों की उपस्थिति में समाज के इष्ट देव स्वच्छता के जनक संत गाडगे जी महाराज नातिन धोबिन दाई एवं लक्ष्मीनारायण भगवान की छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात सभी मंचस्थ अतिथियों का समाज द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे केंद्रीय अध्यक्ष झड़ीराम कनौजे ने मुख्य अतिथि महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिंह को मांग पत्र सौंपा गया जिसमें बताया कि अन्य राज्यों में धोबी समाज को अनुसूचित जाति में शामिल किया गया है उसी तरह छत्तीसगढ़ में भी अनुसूचित जाति में शामिल करने और प्रदेश के सभी हॉस्पिटलो में अन्य समाज के लोग कार्य कर रहे हैं। वहां धोबी समाज को प्राथमिकता दी जाए। इस मांग को धोबी समाज की ओर से विधानसभा सत्र में उठाने का आग्रह किया गया। साथ ही समाज के जर्जर भवन के मरम्मत के लिए राशि की मांग पर विधायक ने 5 लाख देने की घोषणा की। और आगे भी समाज के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।मुख्यअतिथि विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि धोबी समाज निर्मल समाज है। धोबी समाज की इष्ट देव स्वच्छता के जनक संत गाडगे बाबा स्वच्छता के प्रबल समर्थक थे उनका जीवन समाज सेवा और स्वच्छता के प्रति समर्पित रहा। संत गाडगे बाबा के पहल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सकार कर रहे हैं। धोबी समाज द्वारा सौंप गए मांग पत्र पर उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर विधानसभा सत्र में उठाने की बात कही।
वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम में भुवनलाल कन्नौजे बृजलाल कनौजे सुरेश कनौजे हेमंत कनौजे ईश्वर चंद विद्यासागर कनौजे मोतीलाल कन्नौजे चेतन कनौजे अरुण कन्नौजे टिकेश्वर कनौजे अश्वनी रजक बालकुमार रजक महिला प्रकोष्ठ केंद्रीय अध्यक्ष शीलादेवी रजक श्यामता प्रसाद रजक संतराम कनौजे वैशाखूराम कन्नौजे जितेंद्र कनौजे रोहित कनौजे नारायण कनौजे तिलक कन्नौजे सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।