बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम चिचिरदा में पहली बार यादव नृत्य महोत्सव का आयोजन 11 नवम्बर दिन सोमवार शांम 7 बजे से रखा गया है। उक्त कार्यक्रम में प्रथम ईनाम 12 हजार रूपये भूतपूर्व सरपंच रामकुमार यादव, दूसरा ईनाम 8 हजार रूपये गिरवर प्रसाद यादव उपाध्यक्ष लवनराज, तीसरा ईनाम 6 हजार रूपये, चैथा ईनाम 5 हजार रूपये एवं आयोजक समिति के द्वारा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना ईनाम 1100 रूपये से सम्मानित किया जायेगा। वही, समिति के द्वारा बेस्ट वेशभुशा पर 500 रूपये, बेस्ट दोहा पर 500 रूपये, बेस्ट नृत्य पर 500 रूपये रखा गया है। उक्त आयोजन की जानकारी प्रशांत यादव के द्वारा दी गई।