भाजपा प्रत्याशी धनीराम धीवर को रिकार्ड मतों से विजई बनाने कार्यकर्ता संकल्पित
बलौदा बाज़ार
फागूलाल रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़ विधानसभा का 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए लगभग सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं और तरह-तरह का लुभाने वादों के साथ गांव-गांव पहुंचकर लोगों से अपना जन आशीर्वाद भी मांग रहे हैं क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़े एवं हाई प्रोफाइल माने जाने वाले सीट कसडोल विधानसभा क्षेत्र में इस बार बहुत ही दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस बार स्थानीय प्रत्याशी एवं भारतीय जनता पार्टी के बहुत ही छोटे से कार्यकर्ता को प्रत्याशी के रूप में घोषित कर मैदान में उतार देना बहुत ही दिलचस्प हो गया है लोगों का काफी स्नेह और जन समर्थन भी मिल रहा है जहां-जहां प्रत्याशी का दौरा कार्यक्रम होता है वहां-वहां लोगों का जन सैलाब भी उमड़ता हुआ दिख रहा है भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी धनीराम धीवर द्वारा गत दिनों पलारी मंडल के लगभग विभिन्न गांव का जन आशीर्वाद यात्रा निकाला गया जिसमें लगभग पलारी मंडल के सभी वरिष्ठ नेताओं का जन समर्थन देखा गया जन आशीर्वाद के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी जगह-जगह बैठक का आयोजन किया गया जिसमे रोहांसी जोन क्रमांक 03 में आवश्यक बैठक रखा गया था। जिसमें शक्ति केंद्र रोहांसी, धमनी, बलौदी, अमेठी, का प्रभारी संयोजक सहसंयोजक बूथ अध्यक्ष व सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आज बैठक में सक्रिय मुख्य रूप से विधान सभा कसडोल संचालक माननीय श्री मोतीराम चंद्रवशी जी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता जोन संरक्षक माननीय योगेश चंद्राकर , अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गामहेश्वर ,जोन प्रभारी शिव यदू,जोन सह प्रभारी 01 चरण दास तेहरवंश 02श्री नरेंद्र वर्मा जी, 03श्री हरिशंकर वर्मा जी उपस्थित रहे। योगेश चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय रूप से काम करने व महिला वंदनयोजना में पंजीयन हेतु फॉर्म की योजना के तहत घर-घर जाकर फॉर्म भरने को कहा गया। भाजपा के घोषणा पत्र की जानकारी देने की बात रखा गया, मोती राम चंद्रवंशी ने भी अपने उद्बोधन में घर-घर जाकर महिला वंदन फॉर्म भरने व 3100/ प्रति क्विंटल धान की खरीदी पिछले 2 साल की बोनस 25 दिसंबर को सभी के खाता में एक साथ डाला जाएगा इस विस्तार से सभी घोषणा पत्र के बारे में जानकारी दिया गया।आज के इस अवसर पर श्री मोहन साहू, हेमंत साहू, विष्णु सेन, जोतराम निषाद, संतोष वर्मा , कुमार पटेल , शीतल साहू , मोहित यादव, राजकुमार ध्रुव, चूड़ामणि साहू , माधव साहू, स्यामरतन साहू, ढालेस्वर साहू, गणेश साहू, खेलावन साहू, हूलेश साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी धनीराम धीवर द्वारा लक्ष्मी पूजन के दिन भी लवन मंडल के विभिन्न गांव का अपने कार्यकर्ताओं के साथ जन आशीर्वाद यात्रा निकाल कर जन समर्थन मांगा गया प्रत्याशी के साथ लवन मंडल के अध्यक्ष विजय यादव युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रशांत यादव अनुपम बाजपेई रामलाल कुर्रे सहित सभी मंडल के पदाधिकारी द्वारा सबसे पहले अपनी यात्रा का शुरुआत करते हुए पनगांव में गुरु घासीदास बाबा के जैतखाम पर माथा ठेका और नारियल चढ़कर अपनी यात्रा का शुभारंभ किया गया उसके पश्चात पनगांव के बाद खैन्दा डमरू सेमराडीह भरसेला तिल्दा लवन सहित लवन मंडल के अनेकों गांव का धुआंधार जन आशीर्वाद यात्रा निकाला गया लगभग सभी गांव में प्रत्याशी की सरल स्वभाव एवं स्थानीय को देखते हुए लोगों का हुजूम उमड़ता जन सैलाब के रूप में देखा गया और लोग प्रत्याशी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पूर्ण बहुमत से प्रचंड बहुमत से विजई बनाने का संकल्प लिया गया प्रत्याशी द्वारा लगभग सभी गांव में अपनी उद्बोधन के रूप में भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र के रूप आधार पर महतारी वंदन योजना स्व सहायता समूह का कर्ज माफ प्रति एकड़ ₹3200 का एक मुफ्त राशि बताएं₹9000 प्रति एकड़ पूर्व पिछले दो वर्षों का बोनस भुगतान सहित सभी जन घोषणा पत्र का उल्लेख करते हुए मतदाताओं से वायदा किया क्या कि यदि छत्तीसगढ़ में आप सभी के आशीर्वाद से हमारी सरकार बनती है तो लगभग सभी वायदा को हम लोग पूर्ण कराएंगे