बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
ग्राम कोरदा की 33 वर्षीय सोनिया यदु अपने तीन बच्चों के साथ गंभीर आर्थिक और सामाजिक संकट का सामना कर रही थीं। पति जगदीश उर्फ़ समारू यदु का निधन 2 वर्ष पूर्व कैंसर से हो गया था। परिवार की स्थिति बहुत ही दयनीय थी, लेकिन अब अन्नपूर्णा मुहिम के तहत उन्हें राहत मिली है। अन्नपूर्णा मुहिम के तहत उन्हें खाद्य सामग्री में चावल, आटा, दाल, तेल, चाय, शक्कर, दूध पाउडर, नमक, आलू, प्याज, मसाले, अचार, साबुन, वाशिंग पाउडर
बर्तन, थाली, ग्लास, पानी ड्रम, मग्गा, स्टील गंजी, चाय बर्तन, चाय छलनी, स्टैंड पंखा, सभी सदस्यों को 2-2 जोड़ी कपड़े दी गई। संत रामपाल महाराज बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने हमारे लिए आर्थिक सहायता और आवश्यक सामग्री भेजी। इस पर सरपंच ने कहा अश्वनी वर्मा सरपंच प्रतिनिधि “गरीबी में अन्नपूर्णा मुहिम द्वारा की जा रही मदद काफी सराहनीय है।
संत रामपाल महाराज के द्वारा अन्नपूर्णा मुहिम के तहत की गई इस सहयोग ने न केवल सोनिया यदु के परिवार को जीवन यापन में सहारा दिया, बल्कि बच्चों के भविष्य के लिए नई उम्मीद भी जागी है।











