बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़ सरकार की योजना अनुरूप पोषण माह 1 सितंबर 2024 एवं वजन त्यौहार 12 सितंबर से 23 सितंबर तक आंगनबाड़ी केन्द्रो में मनाया जा रहा है! जिसमें 0 से 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का वजन एवं ऊंचाई जांच कर कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की स्थिति का पता लगाया जाएगा! उनके कुपोषण स्तर की जांच की जाएगी इसके साथ ही बच्चों को आंगनबाड़ी केद्रों में पूरक पोषण आहार वितरण करने के साथ ही पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी जाएगी! इसी कड़ी में ग्राम पंचायत धनगांव में पंचायत भवन के समीप आंगनबाड़ी केंद्र में 17 सितंबर दिन मंगलवार को सरपंच तुलसी मनहरे की उपस्थिति में आंगनबाड़ी के बच्चे नैतिक मनहरे मालवी वैष्णव आकाश ध्रुव शैलेंद्र घृत लहरे रेशमी यादव को तौलकर वजन त्यौहार मनाया गया! इस दौरान वजन त्यौहार कार्यक्रम में सुपरवाइजर देवकी साहू आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला नेताम आंगनबाड़ी सहायिका रेखा वैष्णव मितानिन मालती कोसले भुनेश्वरी ध्रुव हरिकिशन ध्रुव पदमा नायक प्रमुख रूप से उपस्थित थे!