बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही चुनावी सरगर्मिया बढ़ गई है, नेता और उम्मीदवार जहंा अपने-अपने मुद्दे लेकर जन्हा तहा जनसम्पर्क में जुटे हुए है, तो वही मतदाताओं को भी विधायक से अपनी अलग-अलग अपेक्षाएं है। कोई कह रहा है कि विधायक ऐसा हो, जो कर्मचारियों से सिस्टम से काम कराए, तो किसी का कहना है कि विधायक, जनता के हक के लिए लड़ाई लड़ने वाला होना चाहिए। मूलभूत सुविधा मुहैया कराने के साथ सबके दुख दर्द को भी समझने वाला हो। युवा आगामी 17 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर उत्सुक है। वे मतदान में जरूर हिस्सा लेंगे। युवाओं का कहना है कि जनप्रतिनिधियों को निःस्वार्थ भाव से लोगो की सेवा करना चाहिए।
डोंगरा के रहने वाले पप्पू यादव ने कहा कि जनता की कोई भी समस्या हो विधायक उसे तत्काल निराकरण करा सके। ऐसा नेता होना आवश्यक है।
कसडोल के रहने वाले युवा दीपक ने कहा कि प्रशासन से लड़कर जनता को न्याय दिलाने वाला होना चाहिए। इससे जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
हमारी प्रमुख समस्याओं को दूर कर हमारी एक आवाज पर हमारे साथ खड़ा हो। इस तरह की अपेक्षा हमारे विधायक से रहती है।
ग्राम कोलिहा के रहने वाले युवा महादेव कोसले क्षेत्र में दबंग विधायक होना चाहिए, जो प्रशासन से लड़कर जनता को इंसाफ व उसकी जरूरत को पूरा करा सके।
हमें ऐसा नेता की आवश्यकता है जो मजबूत होने के साथ ही साथ जुझारू भी हो। जनता के लिए एक बार में उपलब्ध हो सके। सरकारी कार्यालयों में जनता को काम कराने के लिए भटकना न पड़े अधिकारी और कर्मचारियों से हमारा काम सिस्टम से कराने वाला होना चाहिए।
लवन के रहने वाले युवा महेंद्र पाण्डेय ने कहा कि हमारा विधायक ऐसा होना चाहिए कि जो हमारी मुलभूत सुविधा है, बिजली, पानी, सड़क की समस्या को दूर कराये। शहर व गांव का विकास निरंतर कराए।
घनश्याम साहु लवन ने कहा कि हमे ऐसा नेता चाहिए जो नजता की दुख दर्द को समझे। चुनाव जीतने के बाद जनता को कभी न भूले। ऐसे जनप्रतिनिधियों को वोट देना चाहिए।
अहिल्दा के रहने वाले संजय साहू ने कहा कि युवाओं के साथ हर वर्ग की मतदाताओं को किसी भी प्रकार के प्रलोभन से बचना चाहिए। क्योंकि हम छोटे से प्रलोभन में आकर अपना स्वाभिमान खो बैठते है। और गलत नेता को चुन लेते है, इसलिए मतदाताओं को सोच समझकर विचार कर अपना मत देना चाहिए।