बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
नगर पंचायत लवन के कार्यालय के पास करीब लाख रूपयों की लागत से वाटर एटीएम बनवाए थे। लेकिन वर्तमान में यह वाटर एटीएम धूल खा रहा है। इसके रख रखाव की जिम्मेदारी नगर पंचायत लवन को थी। लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी की वजह से यह वाटर एटीएम इन दिनों कबाड़ में तब्दील हो गया है। बता दें कि इस वाटर एटीएम से जनता को 1 रूपये में प्रति लीटर पानी दिया जाना था। लेकिन इसका लाभ कुछ दिनों तक ही जनता को मिल पाया। बाकी रख रखाव के अभाव में यह वाटर एटीएम इन दिनों कबाड़ में तब्दील हो गया है। लोगों को 1 रूपये में शुद्व और ठंडा पानी मिल सके। इसको लेकर वाटर एटीएम कार्यालय नगर पंचायत लवन के पास में वाटर एटीएम लगाया गया था। लेकिन नगरवासियों और राहगीरों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
क्या कहते है लवन नगरवासी
नगर पंचायत लवन वार्ड क्र. 10 निवासी पंकज अग्रवाल का कहना है कि नगर पंचायत में करीब 7-8 साल पहले वाटर एटीएम लगाया गया था। जिससे नागरिकों शुद्व पेयजल मिल सके। लेकिन यह वाटर एटीएम महज 15 दिन ही चल पाया और अभी तक खराब पड़ा हुआ है। लोग भीषण गर्मी में पेयजल के लिए भटक रहे है, लेकिन नगर पंचायत ने अभी तक एक भी पियाऊ घर भी नहीं खोला है। वाटर एटीएम से लोगों को राहत मिल सकता था, लेकिन वह भी नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सीएमओं की निष्कृयता की वजह से कबाड़ में तब्दील हो रहा है। इस पर नगर पंचायत को ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि लवन समेत आम राहगीरों को शुद्व ठंडा पेयजल मिल सके।
क्या कहते है वार्ड क्र. 4 के पूर्व पार्षद
नगर पंचायत लवन वार्ड क्र. 04 के पूर्व पार्षद अजय ताम्रकार का कहना है कि नगर पंचायत लवन में लगा वाटर एटीएम को 8 साल हो गए है। शुरूआत में कुछ दिन तक चला उसके बाद से खराब पड़ा हुआ है। उक्त वाटर एटीएम को रिपेरिंग कराने को लेकर शासन-प्रशासन और यहां के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों के द्वारा आज तक ध्यान नहीं दिया गया है। जिसकी वजह से यह वाटर एटीएम महज शो पीस बना हुआ है।
क्या कहते है सीएमओ
वाटर एटीएम पिछले कार्यकाल का है। कितनी लागत से बना है, यह तो फाइल देखकर ही बता पाउंगा।
प्रणव प्रवेश प्रधान, सीएमओ
नगर पंचायत लवन