बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
ग्राम पंचायत चिचिरदा में पानी के भराव के के कारण ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यहंा इस गली में हल्की बारिश होने पर बारिश का पानी जमा हो जाता है, और ज्यादा बारिश होने पर स्थिति विकराल हो जाती है। दो फीट तक बारिश का पानी जमा हो जाने पर लोगों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। वही, स्कूली छात्र-छात्राओं को भी बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है। बारिश होने पर जल जमाव होने की जानकारी ग्राम पंचायत को होने के बावजूद सीसी सड़क नहीं बनाई जा रही है। उक्त् गली गढ्ढायुक्त होने की वजह से जल जमाव की स्थिति निर्मित हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पानी निकासी होने की उचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से यह समस्या बनी हुई है। इस गली में करीब 100 मीटर तक जमा हुए पानी से मोटर साइकिल चालक समेत पैदल जाने वाले लोगों को दिक्कत होती है। पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि इस रोड पर पहले सीसी बन चूका है, घर उंचा होने की वजह से गढ्ढा हो गया है। पानी निकासी की व्यवस्था करते हुए फिर से सीसी सड़क बनाना पड़ेगा। वही, ग्रामीणों का कहना है कि इसके लिए ग्राम पंचायत को कई बार बोला जा चूका है। इसके बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने जल्द ही समस्या को दुरूस्त कराने की मांग किये है।