शासकीय महाविद्यालय लवन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता चलाया
बलौदाबाज़ार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
शासकीय महाविद्यालय लवन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत लवन नगर में नुक्कड़ नाटक किया गया।
मंचित नाटक का विषय “जागरूक मतदाता-भारत के भाग्य विधाता” था जिसमें प्रतिभागी स्वयंसेवकों ने आगामी विधानसभा निर्वाचन के संदर्भ में प्रत्याशियों और नागरिकों का अभिनय कर प्रलोभनों, धर्म-जाति और सम्प्रदाय को दरकिनार करते हुए लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता हेतु नागरिकों को प्रेरित किया गया और 17 नवंबर को मतदान करने की अपील की गयी। इसके पश्चात रासेयो स्वयंसेवकों ने महामाया मंदिर गली में मतदाता जागरूकता रैली का संचालन किया।
लवन के बाजार चौक में बड़ी संख्या में नगरवासियों ने नुक्कड़ नाटक से आनंदित हो प्रेरणा ली तथा छात्र छात्राओं की प्रशंसा की। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अजय मिश्रा के मार्गदर्शन में स्वयं सेवक टीकम सिंह निराला, हर्ष साहू, हिमांशु वर्मा, विशाल सेन, मनीष कोसले, टेकन वर्मा, नव्या अन्नया मिश्रा, शुभ कुमारी, कुसुमलता साहू, राज कसेर, हिमांशु पटेल, मुकेश रात्रे, ऋतू सिंह टंडन, हेमवंत साहू, छाया बंजारे, जया पटेल, खुशबू फेकर, वंश तिवारी और चाँदनी बंजारे आदि ने सराहनीय प्रदर्शन कि
या।