बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
बलौदाबाजार विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हारी के प्राथमिक शाला में पदस्थ विवादित और लापरवाह प्रधान पाठक दयाशंकर कन्नौजे की निलंबन पर जनप्रतिनिधियों ग्रामीणों एवम पालकों में खुशी का माहौल है। प्रधान पाठक की निलंबन पर सरपंच प्रतिनिधि नूतन पैकरा पूर्व सरपंच एवं शिक्षाविद विमलेश वर्मा शाला विकास समिति अध्यक्ष ऋषि कुमार साहू सदस्य दामोदर साहू भागवत लोधी राजकुमार साहू सहित ग्रामीणों ने कलेक्टर जिला शिक्षा अधिकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं हमारे इस प्रतिनिधि के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
ज्ञात हो कि कुम्हारी के प्राथमिक शाला में डेढ़ वर्ष पहले दयाशंकर कन्नौजे प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ हुवे तभी से समय पर स्कूल नहीं पहुंचाना स्कूल पहुंचते तो एक-दो घंटे रख ही चले जाते थे यह उनकी कार्यशैली में शामिल था। प्रधान पाठक कि इस रवैया को देखते हुए ग्राम पंचायत के सरपंच जनप्रतिनिधियो एवं पालकों के द्वारा प्रधान पाठक को समय में स्कूल आने की बात कहते तो उल्टे प्रधान पाठक ग्रामीणों को जेल भेजने की धमकी देते थे जिससे नाराज ग्रामीणों ने जनदर्शन कलेक्टर जिला शिक्षा अधिकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी से शिकायत कर ऐसे लापरवाह प्रधान पाठक को यहां से स्थानांतरण की मांग करते आ रहे थे। फिर भी किसी प्रकार की कोई कार्रवाई प्रधान पाठक पर नहीं हो रही थी। जिसके चलते ही प्रधान पाठक अपनी मनमानी करते हुए समय पर स्कूल नहीं आते थे। हद तो तब हो गई जब 16 फरवरी शुक्रवार को दोपहर 1 बजे बाद स्कूल बंद कर 17 फरवरी शनिवार को स्कूल ही नहीं खोला गया जिसके बाद नाराज ग्रामीणों जनप्रतिनिधियों ने सोमवार को तालाबंदी की चेतावनी दे डाली थी। स्कूल में तालाबंदी और प्रधान पाठक की लापरवाही की जानकारी सरपंच एवं ग्रामीणों के द्वारा पत्रकारों को दी गई तो मौके पर पहुंचे इस प्रतिनिधि के द्वारा ग्रामीणों के समक्ष उच्च अधिकारी को फोन कर प्रधान पाठक के इस कृत्य की जानकारी दी गई और अंततः उसी दिन कलेक्टर के संज्ञान में आते ही लापरवाह प्रधान पाठक को निलंबित की गई।