ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत देकर किया कार्रवाई की मांग
बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
सरकार पंचायतों में हर वर्ष विकास कार्य कराने एवं मुलभूत सुविधा के लिए लाखों रूपये देते ही, ताकि ग्राम पंचायत का समुचित विकास हो सके। लेकिन पंचायत के चुने हुए प्रतिनिधि विकासकार्य के लिए दी गई राशि को फर्जी बिल व्हाउचर लगाकर जमकर भ्रष्ट्राचार करते है। कुछ इसी तरह का मामला बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सुढ़ेला में देखा गया। पंचायत के द्वारा खरीदे गए सामान में जमकर भ्रष्ट्राचार किया गया है। सामान खरीदी में ग्रामीणों ने सरपंच पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए कलेक्टर के पास शिकायत दिए है, जिसमें जांच की मांग किया गया है।
ग्रामीण माखनसिंह पैकरा, रामाधार पैकरा, रेशमी वर्मा, दुर्गा प्रसाद ने बताया कि ग्राम पंचायत के द्वारा 29 जून 2025 को 100 लीटर क्षमता का वाटर टैंक को 6084 रूपये में खरीदा गया, जबकि 9 जुलाई 2025 को उसी आकार का टैंक 25000 रूपये में खरीदा गया। इसी प्रकार पीवीसी पाइप की कीमत 264 रूपये बताई गई है, जबकि दूसरे बिल में वही पाइप को 650 रूपये में खरीदी गई है। इस प्रकार अपने ही द्वारा एक ही सामान की कीमत दोनो बिल में अलग अलग बतायी गई है। वही, परमेश्वर ट्रेडर्स के बिल में सीएसटी नम्बर लिखा हुआ है, जबकि प्रेमचंद साहू के बिल में कोई जीएसटी नम्बर नहीं लिखा है। इसके अलावा जनरल एवं गिफ्ट कार्नर रवान से स्वच्छता से संबंधित सामान की खरीदी की गई है। जिसमें प्लास्टिक प्रति नग की कीमत 670 रूपये फूल झाडू लम्बा प्रति नग 300 रूपये खैराटा छीर वाला प्रति नग 350 रूपये वाला झाडू प्रति नग 720.50 रूपये में खरीदी गई है। जबकि उक्त समान बाजार में 100, 150 एवं 50-60 रूपये में मिल जाता है। इसके अतिरिक्त अन्य समान की कीमतों में भी गड़बड़ी की गई है। खरीदी गई बिल में जीएसटी नम्बर अंकित नहीं है। ग्रामीणों ने सरपंच पर आरोप लगाया है कि टफवेल कंपनी के दो वाटर टैंक सरपंच के निजी बाथरूम में लगाए गए है, जबकि दो अन्य टैंक उनके घर की छत पर पड़े है। ग्राम पंचायत के किसी भी शासकीय संस्थान में नए वाटर टैंक लगाए जाने की जानकारी नहीं है। ग्राम पंचायत के द्वारापंचायत निधि का जमकर दुरूपयोग का भारी भ्रष्ट्राचार किया गया है। ग्रामीणों ने उक्त मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियो पर कार्यवाही करने की मांग किया गया है।
क्या कहते है सरपंच
सामान खरीदी में कुछ सामान में त्रुटि हुआ है, बाकि सभी बिल में दर्शाया गया सभी सामान मेरे पास मौजुद है, जांच करने वाले जांच कर सकते है।
पुष्पेश साहू, सरपंच
ग्राम पंचायत सुढ़ेला











