बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पत्राअनुसार 25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस के रूप में आयोजित कर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर सुशासन लाने का संकल्प लिया गया। ग्राम पंचायत सकरी के पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा द्वारा जानकारी दिया गया कि जनपद पंचायत बलौदा बाजार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी फकीर चरण पटेल के निर्देशानुसार सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में ग्राम पंचायत में सुशासन दिवस का कार्यक्रम देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के अवसर पर अटल चौक में आयोजित कर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया सर्वप्रथम ग्राम पंचायत सकरी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं सहकारी संस्था धान खरीदी केंद्र के अध्यक्ष नेत राम साहू पूर्व सरपंच ईश्वर साहू आलोक बघेल उप सरपंच ओंकार साहू की आतिथ्य में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए माल्यार्पण किया एवं श्रीफल फोड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ग्राम पंचायत सकरी के पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा द्वारा अटल बिहारी वाजपेई के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है, यह दिवस भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया था ।
इस दिवस का उद्देश्य सुशासन के महत्व को बढ़ावा देना और देश के नागरिकों को सुशासन के प्रति जागरूक करना है। इस दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनमें सेमिनार, कार्यशालाएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होते हैं। सुशासन दिवस पर, देश के नेता और नागरिक सुशासन के महत्व पर जोर देते हैं और देश के विकास में सुशासन की भूमिका पर चर्चा करते हैं। इस दिवस का उद्देश्य देश को सुशासन की दिशा में आगे बढ़ाना है सुशासन दिवस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सकरी के उप सरपंच ओंकार साहू पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा पूर्व सरपंच ईश्वर साहू धान खरीदी केंद्र के अध्यक्ष नेतराम साहू वरिष्ठ भाजपा नेता आलोक बघेल शत्रुघ्न बघेल एम कुमार साहू छन्नू धीवर पुनेश्वर साहू भगवती साहू संतराम साहू भोजराम साहू मनहरण फेकर रामगोपाल साहू आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता निमेश्वरी बघेल कविता सुखिया फेकर सरस्वती फेकर अंजू सुमन कविता साहू ईश्वर एम कुमार चंद्रकांत साहू पंच भोज कुमारी सरस्वती कुसुम सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।