बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
लवन थाना क्षेत्र में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। चोर गिरोह द्वारा अलग अंदाज में बदल बदल कर चोरी को अंजाम दे रहे हैं। चोर गिरोह द्वारा बड़े घरों के बाद अब छोटे-छोटे गरीब किसानों को भी निशाना बना रहे हैं। बीते दिनों ग्राम कोलिहा मुख्य मार्ग में स्थित जागेश्वर वर्मा पिता धीरीज वर्मा द्वारा पुलिस थाना में लिखित शिकायत दर्ज कर बताया कि प्रार्थी जागेश्वर वर्मा एवं पत्नी पुष्पा वर्मा दोनों प्रातः खेत चले गए थे। घर पर उनकी बेटी मधु वर्मा एवं बेटा हर्ष वर्मा थे। जो 10 के आसपास घर में ताला लगाकर स्कूल चले गए। दोपहर कृषि कार्य करने के बाद 2 बजे वापस आने के बाद देखा तो दरवाजा का ताला टुटा हुवा था एवं दरवाजा खुला हुआ मिला अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। तभी चोरी की शंका हुई कमरा अंदर जाने के बाद पता चला पेटी सब बिखरा पड़ा हुआ है, एवं बैग में रखें सभी कपड़ा से लेकर अन्य सामान बिखरा पड़ा हुआ है जब पेटी खोल कर देखा गया तो पता चला कि घर में रखे पुरानी इस्तेमाली चांदी का लच्छा दो नग चांदी का साटी एक नग सोने की नथली दो नग सहित 25000 रुपया था सभी मिलाकर बाजार कीमत लगभग 75 हज़ार रूपये जिसे चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। प्रार्थी द्वारा बताया गया कि घर में चल रहे निर्माणाधीन मकान के प्लास्टर के लिए रुपया पैसा रखा गया था। लवन पुलिस थाना द्वारा प्राथमिक सूचना दर्ज कर धारा 305 331 (3 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात चोरों की पताशाजी में लगे हुए हैं।