बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
वैसे तो छत्तीसगढ़ में तरह-तरह के छोटे से छोटे और बड़ा से बड़ा बाजार लगता है जहां लोगों की दैनिक उपयोग की सभी प्रकारों की आवश्यकता अनुसार सामग्री बिकती है। जहां साग भाजी से लेकर सोने चांदी तक मिल जाती है लेकिन आज जो बाजार प्राथमिक शाला खम्हारडीह में लगा यह अपने आप में एक अनोखा बाजार दिखा प्राथमिक शाला खम्हारडीह के प्रधान पाठक मनीषा वर्मा शिक्षक पूनम कुमार मिश्रा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि प्राथमिक शाला खम्हारडीह के प्राथमिक शाला में अध्ययन रत बच्चों को भविष्य में स्वरोजगार से जुड़ने एवं आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ आर्थिक रूप से रुपयों की महत्व एवं उपयोग को भली भांति नजदीक से देखने के उद्देश्य से बच्चों के लिए विशेष रूप से हटरी बाजार का आयोजन किया जाता है जिसमें प्राथमिक शाला के सभी बच्चे लोगों की दैनिक उपयोग के लिए साग सब्जी से लेकर खाने-पीने की भी वस्तुएं बेची जाती है जिससे बच्चों को भविष्य में आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ रुपयों की महत्व को भी समझने का अवसर मिलता है इस बाजार को आयोजन करने में ग्राम पंचायत खम्हारडीह के सरपंच परमेश्वरी पैकरा सचिव सालिक पटेल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बच्चन बाई रोजगार सहायक बालक दास के साथ-साथ खरीदारी करने के लिए पंचायत सचिव हरि किशन वर्मा सरिता श्रीवास सरोजिनी पैकरा अंजू लता वर्मा उत्तम कुमार साहू शिव सेन अमर बाई पैकरा लीलाराम पैकरा बिहारी पैकरा सहित सैकड़ो लोगों ने बाजार में उपस्थित होकर सामग्री खरीदते हुए देखा गया।