बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार में जिला कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशन में बलौदाबाजार में पंचायत आम निर्वाचन 2025 की तैयारी के संबंध में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अमित गुप्ता अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) और सहायक निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार राजू पटेल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी फकीर चरण पटेल की देखरेख त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 की तैयारी पूर्ण रूप से प्रारंभ हो चुकी है। जिसके लिए मतदान दलों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को 22 एवं 23 दिसंबर को दो पालियों में दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन बलौदाबाजार के सेक्रेट हार्ट हाई स्कूल में संपन्न कराया गया। इसमें मतदान दल के अधिकारी कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा डिजिटल रूप से विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। मतदान को त्रुटि रहित एवं विवाद रहित बनाने के लिए फोटो युक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन का भी कार्य संपन्न हो चुका है। 1 जनवरी 2025 को आधार मानते हुए नवीन मतदाताओं का भी नाम जोडे जाने की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 की प्रथम चरण के प्रशिक्षण के दौरान अनुभागीय अधिकारी अमित गुप्ता तहसीलदार राजू पटेल नायब तहसीलदार अक्षय तिवारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी फकीर चरण पटेल विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र टंडन खंड चिकित्सा अधिकारी डा अभिजीत बेनर्जी, तोहिमा वर्मा वरिष्ठ कृषि अधिकारी भागीरथी प्रजापति जनपद पंचायत बलौदा बाजार के राम साहू हुकुम सिंह पैकरा नीरज गोड़ रितेश यादव कार्यक्रम अधिकारी अविनाश पैकरा पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा अग्नि निर्मलकर, रमेश साहू पुरुषोत्तम लाल पाल करीम अली खान साजन वर्मा पुरुषोत्तम पाल जितेंद्र जायसवाल परमानंद निषाद सरोजिनी पैकरा सावित्री वर्मा देवनारायण वर्मा हरिराम ध्रुव भीगेश्वर सेन साहेब लाल कैवत्य प्रदीप श्रेय किरित राम पटेल विधान पटेल राधेश्याम ध्रुव खिलावन साहू रोहित वर्मा सर्वोदय बंदे संतोष कुमार यादव तेजपाल रमेश निखिल यादव तोप सिंह ध्रुव मोहन चंद्राकर मिथलेश ध्रुव राजस्व विभाग के पटवारी एवं कोटवारों की विशेष उपस्थिति रहा।