बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
विकास खंड पलारी के ग्राम पंचायत धमनी में “जल जीवन मिशन” के तहद प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें महिला सरपंच पितर बाई पैकरा मितानिन लछनी बाई यादव, अक्ती पटेल, आंगनवाड़ी हेमंत कन्नौजे, हरदयाल पैकरा, जनपद सदस्य प्रतिनिधि बिहस कलिहारी, सचिव ग्राम पंचायत धमनी दीनदयाल कन्नौजे, शंकर कंवर उपसरपंच मिनेंद अर यादव, वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष रामनारायण यादव की उपस्थिति मे पानी के जांच कैसे किया जाए उसका पी एच मान और शुद्ध पानी, खारा पानी, क्लोरिन, नाईट्रेड, अमोनिया, आईरन युक्त पानी को पहचानने की विधि और दुषित पानी का प्रभाव पर विस्तार से प्रशिक्षण प्रशिक्षक योगेन्द्र धीवर द्वारा दिया गया। तीन हैण्डपम्प कुंआ के पानी का परिक्षण किया गया। आगे ग्राम पंचायत धमनी को पानी मे समाहित तत्वों को जानने कीट शीघ्र ही उपलब्ध कराए जाने की जानकारी दी गई।