बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़ का लोकप्रिय त्यौहार भोजली महोत्सव को बड़े ही धूमधाम के साथ पूरे छत्तीसगएढ में मनाया गया। इसी कड़ी में बलौदाबाजार विकासखण्ड के अन्तर्गत आने वाले ग्राम परसापाली में भी भोजली उत्सव का कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कसडोल विधानसभा क्षेत्र के छाया विधायक धनीराम धीवर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता शिव कुमार वर्मा ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में त्रिवेणी मानिकपुरी सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इस मौके पर धनीराम धीवर ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में भोजली उत्सव धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। यह पर्व नाग पंचमी के दिन से शुरूआत हो जाती है। इसी दिन से ग्रामीण आस्था और भक्ति के साथ भोजली बोना शुरू कर देते है, जिसे रक्षा बंधन के दूसरे दिन विसर्जित कर दिया जाता है। इसी कड़ी में आमंत्रण मिलने पर ग्राम परसापाली पहुंचा। यहा भोजली उत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए बोल बम सेवा समिति की ओर से भोजली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। बच्चों ने इस उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिव वर्मा ने कहा कि भोजली का यह त्यौहार केवल मित्रता का ही उत्सव नही, बल्कि नई फसल की कामना के लिए गांवो में यह त्यौहार को उत्साह के साथ मनाया जाता है। भोजली उत्सव को ग्राम परसापाली में उत्साह के साथ इस पर्व को मनाया गया। इस प्रतियोगिता में गांव के 18 ग्रुपों ने भाग लिया था। जिसमें पहला ईनाम धान बाई यादव ग्रुप, दूसरा ईनाम नन्हे मुन्ने ग्रुप, तीसरा ईनाम पिंकी-चंचल ग्रुप, एवं चैथा ईनाम केजाबाई वर्मा के ग्रुप ने बाजी मारी एवं शेष सभी ग्रुपों को सांत्वना पुरूस्कार दिया गया।