बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
शुक्रवार को लवन नगर के वार्ड क्र. 02 में हजारो रूपये का सोने का लाॅकेट सहित अन्य सामान चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। चोरो ने सूने मकान होने का फायदा उठाकर सोने के आभूषण सहित अन्य कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी गई।
प्रदत्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत लवन के वार्ड क्र. 02 का निवासी महेन्द्र घृतलहरे शासकीय प्राथमिक शाला खैंदा अपनी शिक्षक पत्नि के साथ शासकीय प्राथमिक शाला ढाबाडीह में पढ़ाने गये हुए थे। शिक्षक दम्पत्ति का एक लड़का एवं एक लड़की है, दोनो स्कूल गये हुए थे। स्कूल से आने के बाद दोपहर 1.40 बजे उसके बच्चे ने फोन कर बताया कि बाउंड्री का छोटा गेट, मकान का चैनल गेट एवं कमरे का दरवाजा का ताला टूटा हुआ तथा अलमारी का ताला भी टुआ हुआ होना बताने पर शिक्षक दम्पत्ति तुरंत अपने घर पहुंचे। घर पहुंचने के बाद लाॅकर चेक किये तो लाॅकर के अंदर रखे सोने का दो मंगलसूत्र एक छोटा मराठी माला 4 ग्राम एवं बड़ा मंगलसूत्र सोने का लाॅकेट समेत सहित आईडी कार्ड, जमीन का पर्ची, आरसी बुक, आधार कार्ड को अज्ञात चोर चुराकर ले गये है। उक्त घटना की पीडि़त प्रार्थी के द्वारा लवन थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है।