बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
बीते शुक्रवार और शनिवार की रात्रि एवं सुबह 9 बजे ग्राम कोरदा में चोरो ने शिक्षक दम्पत्ति के सुने घर एवं धान खरीदी करने वाले व्यापारी के घर में घुसकर लाखों के जेवर एवं नगदी रकम ले भागे। चोर ताला तोड़कर एवं सबबल से अलमारी का लाॅक को तोड़कर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। मामले की जांच लवन पुलिस एवं रायपुर से पहुंची फाॅरेसिक टीम कर रही है।
जानकारी के अनुसार ग्राम कोरदा के निवासी त्रिलोक ध्रुव एवं उसकी पत्नि प्रियंका धुव दोनो शासकीय प्राथमिक शाला सरखोर में शिक्षक के पद पर पदस्थ है। 16 नवम्बर दिन शनिवार को स्कूल सुबह लगने पर शिक्षक दम्पत्ति घर से ताला वगैरह लगाकर सुबह 8 बजे निकल गए थे। 11 बजे स्कूल से आने के बाद शिक्षक दम्पत्ति ने देखा तो घर मुख्य दरवाजा का ताला टुटा हुआ था। एवं अलमारी का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। जिसे देखने के बाद पता चला कि चोरों ने सबबल से अलमारी का लाॅक को तोड़कर अलमारी में रखे हार, लाॅकेट समेत कुल 95 हजार रूपये का सोना चांदी को पार कर गये थे। जिसकी रिपोर्ट पीडि़त दम्पत्ति ने लवन थाना में दर्ज कराया है। इसी तरह ग्राम कोरदा में ही दूसरी घटना 15 नवम्बर शुक्रवार शांम 4 बजे धान की खरीदी करने वाला व्यवसायी राममनी वर्मा घर में ताला लगाकर बाहर चला गया था। घर में कोई नहीं था। घर रात्रि में सुना था। इसी का फायदा उठाकर चोर पीछे की दरवाजे से घर में घुसकर घर का सभी सामान को बिखेरकर लकड़ी के रेक की झिल्ली में रखे दो लाख पांच हजार रूपये नगदी रकम समेत एक नग सोने के लाॅकेट को अज्ञात चोर चुराकर ले गया। इसकी सूचना पीडि़त राममनी ने लवन थाना में दर्ज कराया गया। जिसके बाद रायपुर से फोरेसिंक टीम एवं लवन पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर जांच कार्रवाई में जुट गई है। फ़िलहाल चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही पुलिस उसे पकड़ लेगी।
क्या कहते है प्रभारी थाना प्रभारी
पीडि़त के शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। रायपुर से फोरेसिंक टीम जांच के लिए पहुंची थी। संदिग्ध लोगों को उठाकर पुछताछ की जा रही है। जल्द ही चोरी के मामले का खुलासा हो जायेगा।
किशुन कम्भकार, प्रभारी थाना प्रभारी
पुलिस थाना लवन