बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
सरकार के तमाम प्रयासो के बाद भी सरकारी स्कूलों की मानसिकता व कार्यशैली में तनिक भी बदलाव नहीं दिख रहा है। स्कूलों में लाखो रूपये खर्च कर बनाए गए शौचालय की स्थिति बद से बदतर है। कही शौचालय पूरी तरह जर्जर है तो कही पानी की कमी के कारण इसकी उपयोगिता सिद्व नहीं हो पा रही है। एमरजेंसी में जरूरत पड़ने पर छात्र एवं स्टाॅफ बांध की ओर जाने पर मजबूर रहते है।
उल्लेखनीय है कि बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत करदा में विगत 7-8 साल पहले से हाई स्कूल संचालित है। यहंा 9वीं एवं 10वीं की क्लास लगती है। यहंा कुल छात्र-छात्राओं की दर्ज संख्या करीब 100 है। यहंा की मुलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए हाई स्कूल परिसर में बोर खनन करवाया गया था। जिसमें मोटर पम्प एक सप्ताह पहले ही ग्राम पंचायत के द्वारा लगाया गया लेकिन वह मोटर भी केवल 10 मिनट चलने के बाद बंद हो गया। जिसके बाद से मोटर चालू नहीं हुआ है। हाई स्कूल में रामकृष्ण मनहरे स्वीपर के पद पर पदस्थ है। जिसके द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए 100 मीटर दूर हैण्डपम्प से पीने एवं शौचालय का उपयोग के लिए पानी लाते है। लेकिन छात्र-छात्राओं की बदकिश्मती इतनी की शौचालय की स्थिति को देखकर छात्र-छात्राएं इसका उपयोग करने से हिचकिचाते है। इस शासकीय हाई स्कूल करदा में छात्र-छात्राओं को जो मुलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए वह नहीं मिल रही है। यहंा मुख्य रूप से पीने का स्वच्छ पानी एवं शौचालय की समस्या बनी हुई है। इस समस्या को लेकर हाईस्कूल के प्रभारी प्राचार्य से लेकर शिक्षकगण ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों को समस्या दुरूस्त करने की बात कर चूके है, लेकिन उनकी बातों को गंभीरता पूर्वक ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसकी वजह से छात्र-छात्राओं को मुलभूत समस्याओं को लेकर जूझना पड़ रहा है। वही, शौचालय का ढक्कन टूटा हुआ है, कभी भी गंभीर हादसा हो सा
क्या कहते है यहंा पदस्थ चपरासी
यहंा पानी की समस्या को लेकर बोर खनन कराने के बाद मोटर पम्प लगाया गया था। लेकिन वह मोटर पम्प नहीं चल पाया। मेरे द्वारा करीब 100 मीटर दूर से छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ के लिए पीने का पानी एवं अन्य मुलभूत समस्या के लिए पानी लाता हॅू।
रामकृष्ण मनहरे, स्वीपर
क्या कहते है शाला विकास समिति अध्यक्ष
पंचायत के द्वारा बोर खनन एवं स्कूल के द्वारा केबल वायर लगाया गया है, जिसमें पुराना बोर मशीन को डाल दिया गया है, पाइप भी पूरा नहीं लगाया गया है। इस वजह से बोर मशीन बंद है, जिसे चालू कराने के लिए पंचायत को मेरे द्वारा बोला गया है, लेकिन उन लोगों के द्वारा अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
नरेन्द्र साहू, अध्यक्ष
शाला विकास समिति हाई स्कूल करदा
क्या कहते है प्रभारी प्राचार्य
पानी की समस्या को लेकर मेरे द्वारा विभाग में लिखित एवं ग्राम पंचायत के पंच-सरपंच एवं ग्रामीणों को जानकारी दिया गया है। पंचायत के द्वारा बोर खनन कराया गया जिसमें हमने केबल वायर लगाये है। पंचायत के द्वारा पुराना बोर मशीन लगाया गया था जो बंद पड़ा हुआ है। छात्र-छात्राओं को पीने का पानी एवं शौच जाने में समस्या हो रही है।
कृष्ण कुमार नागेश, प्रभारी प्राचार्य
शासकीय हाई स्कूल करदा
क्या कहते है ग्राम सरपंच
मेरे द्वारा दीपावली त्यौहार के पहले बोर को चालू करा दिया गया था। 10-15 मिनट चालू करके शिक्षको को भी बताया था। वर्तमान में बोर मशीन बंद होने के संबंध में किसी ने मुझे जानकारी नहीं दिया है। कल जाकर देखता हॅू।
महेश साहू, सरपंच
ग्राम पंचायत करदा