बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम पंचायत अहिल्दा के गुड़ी चौक में सब्जी बाजार लगने से लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हमारे संवाददाता के द्वारा खींची हुई फोटो को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस मार्ग पर लोगों को आने-जाने में कितनी परेशानी होती होगी। यह मार्ग बहुत सकरा होने की वजह से साइकिल, मोटरसाइकिल बड़ी मुश्किल से निकल पाते है। सबसे ज्यादा परेशानी ट्रैक्टर, पीकअप, माजदा वाहनों के आने जाने में काफी परेशानी होती है। ग्राहको, सब्जी विक्रेताओं व आमजन जो रोजाना उक्त सकरी गली से होकर आना-जाना करते है, जिन्हें तू-तू मै-मै की स्थिति का सामना करना पड़ता है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत अहिल्दा में वर्षो पूर्व सब्जी मार्केट लगता आ रहा है। कोरोना काल मार्च 2020 से कोरोना काल के नियमों का पालन करने की वजह से बस्ती वाली गुड़ी चौक से हटाकर दूसरे जगह के गुड़ी चैक में सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए सब्जी विक्रेताओं को बिठाया गया था। तब से उस जगह पर सब्जी विक्रेता वही पर रोजाना सुबह 5 बजे से 9 बजे तक बाजार लगाते आ रहे है। चूंकि उक्त जगह काफी सकरी है, दोनो तरफ सब्जी विक्रेताओं के बैठ जाने के बाद आने-जाने के लिए बहुत ही कम मात्रा में जगह बचता है, जिसकी वजह से लोगों को आवाजाही करने में परेशानी हो रही है। सबसे ज्यादा परेशानी बडे वाहनों के आने-जाने पर होती है। सकरी रास्ता होने की वजह से बमुश्किल से बड़ी वाहन निकल पाते है। सब्जी बाजार करने आने वाले लोगों का आने-जाने वाले लोगों से रोजाना कहा सुनी की स्थिति निर्मित हो रही है। इस वजह से वहा पर विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है।
क्या कहते है सरपंच
ग्राम पंचायत अहिल्दा में वर्षो से सब्जी बाजार गुड़ी में लगते आ रहा था। मार्च 2020 में लाॅकडाउन होने की वजह से भीड-भाड़ वाले जगह से दूसरे जगह के गुड़ी चैक में सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए बिठाया गया था। लाॅकडाउन समाप्त होने के बाद पुनः उसी जगह पर बैठने के लिए सब्जी विक्रेताओं को दो तीन बार बोला जा चूका है, लेकिन सब्जी विक्रेता नहीं मान रहे है। फिर से सब्जी विक्रेताओं को बोलकर वहां से पहले वाली जगह पर स्थानांतरित किया जावेगा।
झब्बूलाल साहू, सरपंच
ग्राम पंचायत अहिल्दा