तेज रफ्तार बाइक चालक ने दूसरे बाइक को ठोका, दूसरे बाइक चालक की घटना स्थल पर ही हुई मौत
मृतक व उसके साथी छट्ठी कार्यक्रम से होकर आ रहे थे वापस
बलौदाबाज़ार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
शनिवार की शांम को एक प्राइवेट स्कूल का शिक्षक व उसके साथी ग्राम परसापाली छट्टी कार्यक्रम में गए हुए थे। वहा से वापस आ रहे थे कि तहसील चौक के पास 7.30 बलौदाबाजार की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक के चालक ने दूसरे बाइक चालक को जबरदस्त ठोकर मार दिया। जिससे बाइक चालक बेहोश हो गया। आसपास के लोगों ने घायल शिक्षक व उसके साथी को सामुदायिक अस्पताल लवन पहुंचाया।जहा डाॅक्टर के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। वही, एक्सीडेंट करने वाला बाइक चालक फरार हो गया। सूचनाकर्ता की रिपोर्ट पर लवन पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है।
प्रदत्त जानकारी के अनुसार ग्राम मुण्डा का रहने वाला रम्हैया साहू पिता धनेश साहू उम्र 48 वर्ष अपने शिक्षक साथी कोलिहा निवासी अजय श्रीवास उम्र 52 वर्ष के साथ अपने फैशन प्रो. वाहन क्रमांक सी.जी. 04 एम.भी 1289 से ग्राम परसापाली छट्टी कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए थे। शिक्षक व उसके साथी वहा से वापस आ रहे थे। लवन के तहसील चौक पहुंचे हुए थे, कि इसी दौरान बलौदाबाजार की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक चालक के द्वारा तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए प्राइवेट स्कूल के शिक्षक व उसके साथी को जबरदस्त ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे शिक्षक को ठोकर लगने की वजह से घटना स्थल पर बेहोश हो गया था। जिससे आसपास के लोगों ने शीघ्र ही लवन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लवन पहुंचाया गया।जहा डाॅक्टरों के द्वारा शिक्षक को मृत घोषित कर दिया गया। वही मृत शिक्षक साहू के पीछे में बैठा दूसरा शिक्षक को सामान्य चोंटे आई है, जिसका प्राथमिक उपचार करने के बाद ठीक है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो एक्सीडेंट करने वाला युवक के साथ में और भी युवक था। जिसको सिर व अन्य जगहों पर चोंट के निशान लगे हुए थे। जिसका प्राथमिक उपचार के लिए उन्ही युवकों के द्वारा लवन के सामुदायिक अस्पताल में ले जाया गया था।जहा से उसे बलौदाबाजार में रिफर कर दिया गया है। फिलहाल अभी तक लवन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है। लवन पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर उक्त मामले की जांच विवेचना में लगी हुई है।