बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
सावन का महिना लगते ही बारिश की झड़ी शुरू हो गई। रविवार की रात्रि से बारिश की शुरूआत हुई। अगले दिन मंगलवार को सुबह 7 बजे से पूरे दिनभर हल्की-हल्की बारिश होती रही इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। कामकाजी लोगों को अपने दैनिक दिनचर्या में आने-जाने में काफी परेशानी हुई। वही, खेतों में काम कर रहे मजदूरों एवं किसानों को बारिश की झड़ी का सामना करना पड़ा, इससे उन्हें ठंडी का एहसास भी हुआ। मंगलवार की सुबह 7 बजे से शुरू हुई इस बारिश ने लोगों को काफी प्रभावित किया। वही, तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज किया गया। जरूरी काम के लिए निकले लोगों को बारिश में भीगना पड़ा।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 25 जुलाई तक बारिश होने के आसार बताया गया है। वही, विगत दो दिनों से हो रही बारिश से नदी, नाले उफान पर आ गए है। शिवनाथ नदी में जल स्तर काफी बढ़ गया है। रूक-रूककर हो रही बारिश से लोगों को दिन में भी ठंडकता का एहसास हुआ। इस बारिश से किसानों में खुशी की झलक देखी जा रही है। इससे पहले आसाढ़ माह में लोगों को भीषण उमश भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। सावन का महिना लगते ही बारिश का दौर शुरू हो गया।