पुर्व माध्यमिक शाला परिसर में पानी भरने की समस्या का निदान करने रखा गया बैठक
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
जनपद पंचायत बलौदाबाजार क्षेत्र अंतर्गत बड़ी ग्राम पंचायत अहिल्दा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में प्रतिवर्ष बरसात के दिनों में दो से तीन फीट तक पानी भर जाता है। यह समस्या विगत 10 वर्षों से बनी हुई है। वही शासन प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कोई पहल नहीं किए जाने के कारण बरसात के दिनों में शाला परिसर में पानी भर जाता है जिससे शाला संचालन करने में परेशानी होती है। शाला परिसर में लबालब पानी भरे होने की वज़ह से सांप, बिच्छू, विद्युत करंट इत्यादि का भय भी बना रहता है। इसी समस्या के निराकरण के लिए विद्यालय के प्रधान पाठक अरविंद कुमार मिश्रा ने एक आवश्यक बैठक रखी। इस बैठक में ग्राम के सरपंच झब्बू लाल साहू, पंचायत सचिव ऋतु साहू, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डागेश्वर मानिकपुरी भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय यादव प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष रवि घृतलहरे, सदस्य घुरऊ राम वर्मा कमलेश साहू पंच रामकुमार गोलू फेकूराम साहू अहिल्दा संकुल के समन्वयक सुशील कुमार सोनवानी एवं ग्राम के ग्रामीण जन बड़ी संख्या शमिल हुए। उक्त बैठक में पानी निकासी के संबंध में चर्चा किया गया। जिसमें सचिव एवं सरपंच ने तीन दिवस के भीतर नाली खुदवाकर पानी निकासी की व्यवस्था करने आश्वासन दिया तो वही आने वाले समय में पक्की नाली निर्माण के संबंध में भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय यादव ने शासन से चर्चा कर हल निकालने की बात कही। प्रधान पाठक अरविंद मिश्रा ने सभी उपस्थित जनों को स्थल निरीक्षण कराकर शीघ्र से शीघ्र समस्या का निदान की मांग की।