बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम कसियारा में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन 20 नवम्बर बुधवार को हुआ। फाइनल मुकाबला खपरी और कसियारा के बीच खेला गया। जिसमेें खपरी की टीम विजयी रही। समापन समारोह के अतिथि प्रशांत यादव जिला महामंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा बलौदाबाजार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भागचंद पटेल सरपंच ग्राम पंचायत कसियारा के द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि राममूरित पटेल अध्यक्ष, रमापति पटेल, अश्वनी पटेल रोजगार सहायक, राजू पटेल उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में प्रथम ईनाम 15001 रूपये व शील्ड पर ग्राम खपरी की टीम ने कब्जा किया। वही, दूसरा ईनाम 10001 रूपये ग्राम कसियारा एवं तीसरा ईनाम 7001 रूपये ग्राम ताराशिव की टीम रही। यह प्रतियोगिता 20 दिनों तक चली। जिसमें आसपास गांव एवं दूर-दराज गांव एवं शहर के टीम ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 57 टीमों ने भाग लिया था। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रशांत यादव ने कहा कि सरकार खेल को बढ़ावा देने प्रतिबद्व है। खेल से भाईचारे एवं अपनेपन की भावना जागृत होती है। खेलों में हार-जीत लगी रहती है। हारने वाली टीम को निराश नहीं होने चाहिए, बल्कि अगली प्रतियोगिता की तैयारी में जुट जाना चाहिए। खेल को हमेशा ही अनुशासन एंव भाईचारे के साथ खेलना चाहिए। असफलता ही सफलता की पहली सीढी है। खेल जीवन में संघर्ष करना सीखाती है। मैच के दौरान राजू पटेल पंच, राजकुमार पटेल ठेकेदार, मनहरण पटेल, सीताराम, प्रमोद यादव, करन यादव, रंजीत यादव, सोनू यादव, रामप्रकाश यादव, रितेश यादव, टिकेश्वर पैकरा वही आयोजक समिति में दिनेश पटेल कप्तान, खूबचंद पटेल उपकप्तान, चैनू पटेल, गुलाब पटेल, ललित, समीर, महेश्वर, नंदकुमार पटेल, टीकाराम, कबीर, पंचराम, विकास, बगरू एवं सैकड़ो की संख्या में दर्शक लोग मौजुद थे।