बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
अखिल ब्रह्मांड नायक परमपिता परमेश्वर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की असीम अनुकंपा से प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्राम कोलिहा गुड़ी चौक में अखंड नवधा रामायण का आयोजन कृष्ण पक्ष द्वितीया 27 मार्च दिन बुधवार से प्रारंभ हुआ है। जहां प्रत्येक दिन मानस रूपी गंगा की अमृत धारा प्रवाहित हो रही है। इस नवधा अखंड नवधा रामायण में आस पास के दर्जनों ग्राम के श्रद्धालु एवं श्रोता लाभ ले रहे हैं। प्रत्येक दिवस ग्राम सर्वाडीह चिरपोटा मुंडा जामडीह कोहरौद जुड़ा परसा पाली पैजनी बरदा के अलावा अन्य जिला के भी मानस प्रेमियों का गीत संगीत एवं प्रवचन हो रहा है। आयोजक समिति के ईश्वर वर्मा हेमलाल वर्मा संजय वर्मा योगेश वर्मा रूद्र शंकर वर्मा तोश कुमार वर्मा द्वारा जानकारी दिया गया कि ग्राम कोलिहा लवन से लगे हुए पूर्व दिशा में ग्राम स्थित है जहां प्रत्येक वर्ष अनुसार इस वर्ष भी अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रतियोगिता का कार्यक्रम 4 अप्रैल गुरुवार को रात्रि 8:00 बजे से आयोजन किया गया है जिसमें प्रथम आने वाले मानस मंडली को 9000 द्वितीय मानस मंडली को 8000 तृतीय मानस मंडली को 7000 चतुर्थ मानस मंडली को 6000 पंचम मानस मंडली को 5000 छठवां मानस मंडली को 4000 सप्तम मानस मंडली को 3500 रुपया अष्टम मानस मंडली को 3000 नौवां मानस मंडली को 2500दसवां मानस मंडली को2001 एकादशी मानस मंडली को 1500 रुपया एवं अंतिम द्वादशपूर्ण मानस मंडली को 1000 पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा इसी प्रकार अखंड नवधा रामायण में प्रत्येक दिवस प्रत्येक टोली को आयोजन समिति की ओर से 260 रुपया एवं श्रीफल देकर श्रद्धा सुमन दिया जावेगा इस अखंड नवधा रामायण में आचार्य एवं पुरोहित पंडित श्री विजय महाराज एवं तलाश कृष्णा पांडे द्वारा प्रतिदिन रामायण पाठ किया जा रहा है। अखंड नवधा रामायण में आयोजक समिति के साथ-साथ रामस्वरूप वर्मा रामकुमार साहू पवन कुमार साहू रामविलास वर्मा अनुराधा ज्वेलर्स मनोज वर्मा राजेश वर्मा श्रीमती जगत बाई ज्वाला प्रसाद वर्मा ज्ञानेंद्र कश्यप डा हरिकिशन वर्मा सचिव कामिनी खेलावन वर्मा लोकनाथ साहू धनीराम धीवर मालिक राम वर्मा लोकेश वर्मा भीम कुमार वर्मा इंद्राणी वर्मा भावेश तिवारी दिनेश कुमार वर्मा कामता वर्मा थानेश्वर वर्मा विनोद वर्मा सुरेंद्र वर्मा राकेश कश्यप बना लाल वर्मा राम प्रकाश वर्मा रामचंद्र वर्मा नवनीत भूषण पांडे राजू वर्मा सीमा हर नारायण वर्मा ललित साहू रूप सिंह वर्मा जानी राम वर्मा मनीराम वर्मा सुधा राम वर्मा योगेश कुमार वर्मा टीपू वर्मा पुरुषोत्तम सेन अनूप कुमार सेन सहित सभी का सहयोग मिल रहा है।