बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम कोहरौद में बैशाखु राम पटेल के यहां 11 दिसंबर से प्रारंभ हुई नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन 19 दिसंबर दिन मंगलवार को हुआ। कथा के अंतिम दिन श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करने के लिए भक्तों का का सैलाब उमड़ पड़ा। कथा वाचक पंडित पंकज शुक्ला ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भागवत को अपने जीवन में उतरने की अपील की वक्त की साधना से खुश होकर भगवान रिच जाते हैं उन्होंने कहा कि कलयुग केवल नाम अधारा सुमिर सुमिर नर उतरहि पारा। कलयुग में जीवन के सभी पापों से मुक्ति का एकमात्र आधार भगवान की भक्ति ही है। भगवान का नाम स्मरण करने से ही भक्तों को मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है भगवान नाम में भारी शक्ति है। समापन पर हवन पूर्णा हुति का विधान भक्तिमय से संपन्न हुआ जिसमे आचार्य पं शुशील शर्मा एवम तिलेष शर्मा ने विधिवत सभी कार्य कराकर सहस्त्र धारा का कार्य पूर्ण किए। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हवन यज्ञ में आहुति समर्पित कर प्रसाद ग्रहण किया।