खेल के मैदान में खिलाड़ी को हार जीत की परवाह किए बिना खेलना चाहिए- प्रशांत
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम ताराशिव में बुधवार को विजेता क्रिकेट क्लब ताराशिव के तत्वाधान में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन का शुभारंभ ज़िला महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा बलौदाबाजार के प्रशांत यादव ने किया। प्रतियोगिता में प्रथम इनाम 8 हजार रूपए व शील्ड, दूसरा इनाम 4 हजार रू. व शील्ड, तीसरा इनाम 2 हजार रू. व शील्ड रखा गया है। मुख्य अतिथि प्रशांत यादव ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और कहा कि शिक्षा के साथ जीवन में खेल भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजित होना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि खेल के मैदान में खिलाड़ी को हार जीत की परवाह किए बिना खेलना चाहिए। ऐसे आयोजन से शरीर तंदुरूस्त रहता व छुपा हुआ प्रतिभा सामने आता है। आयोजक समिति मनी पटेल कप्तान, मनीष, दिनेश, दिलेश्वर, राकेश, बृजकुमार, राजेन्द्र, माधव, लखन, ज्वाला, टिकेश, धीरेन्द्र, छोटू, सुदर्शन, दीपक, रामाअवतार, सुमन, धनी, गंगाधर, संजय, सुरज का उक्त प्रतियोगिता में सहयोग मिल रहा है।