बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
लगातार दूसरे वर्ष भी ग्रीष्मकालीन अवकाश में हंसी–खुशी ‘सीखना सिखाना समर कैंप’ का पूरे उत्साह और बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला सिंघारी और अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास मे आयोजित किया गया था।सीखना- सिखाना शिविर शाला 13 मई से प्रारम्भ होकर 26 मई तक चला। प्रतिदिन बच्चों के साथ शैक्षणिक खेल, बाल गीत , बुनियादी भाषा, बुनियादी गणित और अन्य पाठ्येतर गतिविधियां कराई जाती रही । शिविर में”कल्पना और तार्किक सोच जैसे भाषाई व गणितीय कौशल को बढ़ाने के लिए पढ़ना, लिखना,ड्राइंग, पेंटिंग, कहानी सुनाना,म्यूजिक एंड मूवमेंट,अभिनय तथा गणितीय संक्रियाओं के अनेक गतिविधियों को शामिल किया गया है ,जिससे बच्चों में सीखने के प्रति रूचि बनी रहें और उन्हें अपने अभिव्यक्ति के लिए अनेक हर एक अवसर उपलब्ध कराए गए।
इसके साथ ही प्रति दिन समुदाय से बस्तर पेंटिंग,मेंहदी लगाने की कला, कढ़ाई बुनाई , वर्ली आर्ट, ट्राइबल आर्ट, ब्लाक आर्ट इत्यादि सिखाया गया। बच्चों ने सभी के सामने अपने 14दिनों मे किए गए रचनात्मक सृजनात्मक कार्यों और सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रस्तुत किया जिसमे गाँव के 140 बच्चे 5 शिक्षक और गाँव के जागरूक चार युवा साथी ने प्रतिदिन प्रतिभानी बने। कार्यक्रम प्रतिदिन 7 बजे से 10बजे तक चला बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया बच्चे अपनी प्रतिभा व समझ के साथ शाला को रंगा -रंग कार्यक्रम ने सभी का दिल जीत लिया ।
इस समापन सामारोह मे अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य प्रत्युष शंकर ने इस पूरे कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला उन्होने कहा कि बच्चों से सृजनात्मक और रचनात्मक कार्य करवाने की जरूरुत है।बच्चों में अपार क्षमता होती उन्हे मौका व अवसर देने की जरूरत है ।ये अवसर हम अपनी कक्षा मे नहीं दे पाते, आज आपने देखा कि बच्चे कक्षा कक्ष से बाहर कैसे सीख रहे थे। उन्होंने समुदाय को प्रेरित करते हुए कहा की समुदाय में भी ऐसे बहुत से हुनरमंद लोग हैं जो बच्चों को अपनी कला को बच्चों को सीखा सकते हैं । ऐसे मौके पर उन्हें आगे आना चाहिए।इस शिविर के आयोजन मे दोनों शाला परिवार के शिक्षकगण के आपसी सहयोग से आज का यह सफल कार्यक्रम सफलता पूर्ण सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विशेश्वर ने किया।
इस अवसर पर अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन से प्रत्युष शंकर ,सिंघारी के सरपंच पार्वती रात्रे उपसरपंच गोदावरी वर्मा फुलसाय साहू लोकनाथ साहू भरत पटेल, धनसिंग पटेल, मनराखन लाल साहू(से. न.व्यख्याता)सरिता पटेल, दिलीप निषाद ,गणेश साहू,धनंजय पटेल संकुल स्रोत समन्वयक गुरुदयाल कैवर्त प्राथमिक प्रधान पाठक करनलाल चंद्राकर शाला की प्रधान पाठिका उत्तरा साहू विशेषर साहू (शिक्षक)अदिति साहू (शिक्षक)जयंत कुमार वर्मा (शिक्षक) एवं शाला समिति सदस्य ,सभी बच्चों के 200पालक उपस्थित थे जो अपने बच्चों के किए कार्य को देख काफी खुश थे । उनका कहना है कि हमारे समय मे ये समर कैंप नहीं होता था।आज यह देखा बहुत अच्छा लगा भविष्य मे भी ऐसे समर शिविर लगना चाहिए।