पेट्रोल-डीजल से भरे टैंकर वाहन सायकल सवार युवक ठोकर मारकर पल्टा, घायल का चल रहा रायपुर में ईलाज
बलौदाबाज़ार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
रविवार की सुबह करीब 5 बजे बलौदाबाजार की तरफ से आ रही पेट्रोल-डीजल से भरी टैंकर वाहन शिवरीनारायण जाने के लिए निकली हुई थी। टैंकर वाहन लवन थाने के पास पहुंचा ही था कि सामने आ रहे एक सायकल सवार युवक को टैंकर वाहन के चालक ने तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मार दिया। जिससे चालक को गंभीर चोंट लगा हुआ है। चालक का ईलाज रायपुर में चल रहा है। वही उक्त टैंकर वाहन ठोकर मारते ही पलट गया। टैंकर को खड़ी करने के लिए लवन पुलिस व स्थानीय प्रशासन को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। उक्त टैंकर को क्रेन की मद्द से 2 बजे खड़ी किया गया। टैंकर को सीधा करते वक्त वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा।
प्रदत्त जानकारी के अनुसार लवन के वार्ड 14 निवासी श्याम सुन्दर सोनी उम्र 38 वर्ष रोजाना की तरह जोगी सरोवर बांध नहाने के लिए जा रहा था। लवन थाने के पास पहुंचा ही था कि बलौदाबाजार तरफ से तेज रफ्तार टैंकर वाहन का चालक अपनी वाहन क्रमांक सीजी 11 एबी 3290 को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सायकल सवार युवक को ठोकर मारकर खुद ही पलट गया। सायकल सवार युवक सोनी को ठोकर लगने गंभीर चोंट लगा हुआ है, जिससे उचित ईलाज के लिए फिलहाल रायपुर रिफर कर दिया गया है, बातचीत नहीं कर पा रहा है। हादसा होने के बाद दोनो तरफ लोगों की काफी भीड़ जुट गई। चूंकि उक्त टैंकर वाहन में पेट्रोल व डीजल भरा हुआ था। इस वजह से बड़ा हादसा होने का खतरा भी बना हुआ था। टैंकर को खड़ी करने के लिए दो से तीन क्रेन मशीन पहुंचे हुए थे। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से फायर बिग्रेड मशीन भी पहुंची हुई थी। कहीं न कहीं बड़ा हादसा न हो जाये इस एहतियात से आराम से उठाने का प्रयास किया जा रहा था। इस दौरान मुख्य मार्ग के दोनो तरफ एक-एक किमी तक वाहनों की लम्बी कतारे भी लग गई थी। वाहन चालक इस दौरान काफी परेशान होते दिखे। कड़ी मशक्कत के बाद करीब दोपहर के 2 बजे टैंकर को क्रेन की मद्द से खड़ी किया गया। वही, टैंकर वाहन का चालक गणेश कुमार खुंटे भांठागांव, जैजैपुर का निवासी बताया जा रहा है, जो घटना के बाद से फरार हो गया था। जिसे लवन पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए पकड़ लिया है। आरोपी चालक के खिलाफ लवन पुलिस ने 279, 337 के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है।