बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
पलारी नगर स्थित बिगिनिंग जंप स्कूल की चौथी कक्षा की प्रतिभाशाली छात्रा कुमारी माही वर्मा ने सिल्वर जोन फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल ओलंपियाड में पूरे छत्तीसगढ़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपना और अपने स्कूल का नाम रोशन किया है।
इस विशेष अवसर पर बिगिनिंग जंप स्कूल के संचालक डॉ. केयूर भूषण वर्मा ने माही को इस अद्वितीय उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। डॉ. वर्मा ने कहा कि माही की मेहनत और समर्पण ने उसे इस मुकाम तक पहुँचाया है, जो अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
माही ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्कूल और अपने शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है और वे भविष्य में और भी बेहतर करने की दिशा में प्रयासरत रहेंगी। बिगिनिंग जंप स्कूल में उच्च शैक्षणिक मानकों और समर्पित शिक्षण के चलते छात्रों को उत्कृष्टता की ओर बढ़ने में मदद मिलती है। इस तरह की उपलब्धियाँ स्कूल के शिक्षण प्रणाली की सफलता का प्रतीक हैं।
माही वर्मा की इस शानदार सफलता पर उनके पिता खिलौना राम वर्मा, डॉ अशोक वर्मा वासुदेव वर्मा हीराराम वर्मा रामेश्वर वर्मा राम गोपाल वर्मा श्री गोपाल वर्मा डॉ हरिकिशन वर्मा दीदी तोमेश्वरी, मधु, खुशी चंद्रप्रकाश वर्मा ओम प्रकाश वर्मा हेमलाल वर्मा भरत वर्मा शत्रुघ्न वर्मा परमेश्वर वर्मा नील श्याम वर्मा छवि वर्मा ओमकार वर्मा सचिन वर्मा एवं पूरे परगिया कुर्मी समाज में खुशी की लहर है। सभी की शुभकामनाएँ उनके आने वाले भविष्य के लिए हैं, और उनकी सफलता की कहानी अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का आधार बनेगी।