समर कैम्प बच्चों को शिक्षा से जोड़कर रखते हैं
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
शिवनाथ नदी किनारे बसे बलौदाबाजार के अन्तिम छोर में स्थित ग्राम पण्डरिया एवं सरखोर में शासन के मंशा के अनुरूप समर कैम्प का सप्ताह भर के लिए आयोजन किया जा रहा है जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के बच्चे शामिल होकर क्राफ्ट, संगीत, भाषाई एवं संख्यात्मक ज्ञान अर्जित कर रहे हैं खेल खेल में शिक्षा के साथ साफ सफाई योग व्यायाम आदि सीखकर बच्चे आनंद का अनुभव कर रहे हैं। सरखोर संकुल में आयोजित इस समर कैम्प में शिक्षक गिरधर लाल कोसरे, संतोष कुमार कुर्रे, अशोक कुमार साहू, मेघनाथ साहू, राजेश कुमार पैकरा खेल एवं गाने के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दे रहे है। वहीं सरखोर संकुल समन्वयक अरुण कुमार साहू प्रधानपाठक ज्ञान प्रकाश पांडेय लगातार मानिटरिंग कर मार्गदर्शन दे रहे है। अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन बलौदाबाजार के अब्दुल, प्रमोद द्वारा समर कैम्प के साप्ताहिक रुपरेखा से अवगत कराया गया। विख स्रोत समन्वयक अविनाश तिवारी, वि ख शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार टण्डन, सहायक वि ख शिक्षा अधिकारी कैलाश कुमार साहू सर से सतत मार्गदर्शन दिया जा रहा है। पालकों में बच्चों के समर कैम्प से बहुत उत्साह है।