बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर. के. टण्डन एवं सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के. के. साहू के मार्गदर्शन में इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता को सुधारने और बनाए रखने के उद्देश्य शासकीय प्राथमिक शाला कसियारा संकुल केन्द्र पैजनी में 20 मई से 30 मई तक समर कैम्प का सफल आयोजन किया गया। इस समर कैम्प में शाला के प्रधान पाठक-भागवत प्रसाद चन्द्राकर, शिक्षक-संतोष कुमार नेताम, प्रभाशंकर पटेल एवं सफाई कर्मचारी सेवक राम पटेल के द्वारा छात्र-छात्राओं को शैक्षिक गतिविधियों के अलावा सह संज्ञानात्मक क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियो की जानकारी दी गई। समर कैम्प में प्रथम दिवस उपस्थित पालकों शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों पंचायत प्रतिनिधियों छात्र-छात्राओं को आयोजित होने वाली इस शिविर के भूमिका,उद्देश्यों एवं छात्रों को होने वाले लाभों से अवगत कराया गया।द्वितीय दिवस से क्रमशः-मिट्टी के खिलौने बनाना, चित्रकला एवं रंग संयोजन करना,कागज के खिलौने एवं विभिन्न पैटर्न बनाना,चित्र देखकर अपने विचार लिखना,खेल आधारित (इन डोर,आउटडोर) गतिविधियाँ कराना कहानी ,कविता गीत,जनउला की गतिविधियाँ, फूलों एवं पत्तियों तथा बीजों का संग्रहण एवं विभिन्न आकृतियों के निर्माण करना कहानी कविता लेखन करना नृत्य कला गान, अभिनय आदि गतिविधियों को बताया गया। समर कैम्प नियमित रूप से लगातार 11 दिन तक संचालित हुआ।
इस शिविर से छात्र-छात्राओं में शारीरिक मानसिक एवं शैक्षिक विकास हुआ। शिविर का संपूर्ण संचालन भागवत प्रसाद चन्द्राकर प्रधान पाठक के दिशानिर्देश में हुआ।शिविर में शिक्षक महेंद्र कुमार घृतलहरे खैन्दा लवन संतोष नेताम प्रभाशंकर पटेल,दिनेश पैकरा का विशेष सहयोग मिला। शिविर के समापन समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा विविध रंगारंग सांस्कृतिक की प्रस्तुति दिया गया।संस्था द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को कलम देकर सम्मानित किया गया। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सरपंच भागचंद पटेल हरीराम पटेल अश्वनी पटेल,राजू पटेल,अंजोर पटेल, लक्ष्मीनारायण पटेल, जवाहर पटेल, सोना राम पटेल, गंगा राम पटेल सेवकराम पटेल एवं पालकों ने इस शिविर में विशेष योगदान दिए एवं शिक्षकों द्वारा कराये गये गतिविधियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।