बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
भारत स्काउट एंड गाइड विकासखंड बलौदाबाजार के चिचिरदा चौराहा में प्याऊ घर का उद्घाटन 11 अप्रैल शुक्रवार को मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष बलौदा बाजार श्रीमती सुलोचना यादव के हाथों शुभारंभ किया गया। इस मौके पर सुलोचना ने कहा कि अभी भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में भारत स्काउड गाइड के माध्यम से एक नेक व सार्थक पहल की गई है। जो काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि यह पुण्य का कार्य है, इसमें भीषण गर्मी में आम जनता अपनी आत्मा को तृप्ति करते हैं। इस कार्य में हम सभी को बढ़ चढ़कर आगे आना चाहिए। स्काउट गाइड द्वारा समाज के लिए यह कार्य पथ प्रदर्शक है। सुलोचना यादव द्वारा मटका, गिलास, गुड की व्यवस्था किया गया इस अवसर पर युवा नेता प्रशांत यादव विकासखंड सचिव चूड़ामणि वर्मा, स्काउटर नरेंद्र कुमार वर्मा, मथुरा प्रसाद वर्मा, भगवत प्रसाद चंद्राकर, चंद्रकांत वर्मा, लहाराम मनहरे ,पारसनाथ वर्मा, प्रधान पाठक शत्रुहन प्रसाद यादव, प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल चिचिरदा दाऊलाल साहू , प्रेमलता साहू व्याख्याता ग्राम पंचायत पैजनी के उप सरपंच एवं स्काउट गाइड व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।