चिचिरदा में सुआ नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन कल
बलौदा बाज़ार, लवन। ग्राम पंचायत चिचिरदा में छम छम बाजे पांव के पैरी सुआ नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन 27 नवम्बर को शांम 5 बजे से रखा गया है। उक्त प्रतियोगिता में पहला ईनाम 15 हजार रूपये कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रत्याशी के द्वारा दिया जावेगा। दूसरा ईनाम 10 हजार रूपये परेश्वर यदु एवं ललिता यदु के द्वारा तीसरा ईनाम 8 हजार रूपये रामलाल पैकरा सरपंच चिचिरदा के द्वारा, चौथा ईनाम 6 हजार, पांचवा ईनाम 5 हजार, छठवा ईनाम 4 हजार रूपये, सातवा ईनाम 3 हजार रूपये आठवा ईनाम 2 हजार रूपये दिया जावेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संदीप साहू विधायक प्रत्याशी रहेगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता परमेश्वर यदु एवं श्रीमती ललिता युद के द्वारा किया जावेगा। विशिष्ट अतथि गुरूदयाल यादव, देवीलाल बार्वे, प्रताप डहरिया, सुनील साहू, मृत्युजंय वर्मा, नरेन्द्र वर्मा, टीकाराम साहू रहेगे। उक्त जानकारी नंदकुमार पैकरा एवं राहुल पैकरा के द्वारा दिया गया।