बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
पालकों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने बच्चों की प्रगति से अवगत कराने एवं बच्चों में भविष्य की संभावना का आकलन कर पालकों के साथ समन्वय साधते उन्मुख प्रयास करने प्रदेशव्यापी पालक शिक्षक बैठक का आयोजन एक अगस्त को सभी शासकीय विद्यालयों में किया गया। इसी कड़ी में आदर्श ग्राम पंचायत मुंडा के पूर्व माध्यमिक शाला भवन में प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षक एवं पालकों का प्रथम बैठक 01 अगस्त को हुआ। पालक शिक्षक बैठक का शुभारंभ सरपंच शशिकला पांडेय पूर्व सरपंच डॉ. कृतराम वर्मा शाला प्रबंधन विकास समिति अध्यक्ष कमलेश रजक एवं उपस्थित पालकों और शिक्षकों के द्वारा मां सरस्वती की छायाचित्र पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना कर किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रधान पाठक ममता चौहान के द्वारा किया गया।
पूर्व माध्यमिक शाला भवन में आयोजित पालक शिक्षक बैठक में 11 मुद्दे जिसमें घर का वातावरण छात्र दिनचर्या बच्चों ने आज क्या सीखा बच्चा बोलेगा बेझिझक बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा बस्ता रहित शनिवार विद्यार्थियों के कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी जाति आय निवास प्रमाण पत्र न्योता भोज विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा पॉक्सो एक्ट 2012 का व्यापक प्रचार प्रसार करना पर चर्चा की गई। वही विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से शिक्षा दीक्षा एप ई जादुई पिटारा डिजिटल लाइब्रेरी उल्लेखित सभी एप को प्लेस्टोर से मोबाइल में डाउनलोड करने पालकों को कहा गया। बैठक में शाला प्रबंधन विकास समिति ने मिडिल स्कूल में पंचायत से शिक्षक की व्यवस्था करने सरपंच से मांग की एवं मिडिल स्कूल में सीसीटीवी कैमरा लगाने का सुझाव दिया गया। वही कक्षा आठवीं के चित्रलेखा वर्मा को सांस्कृतिक ज्ञान परीक्षा में ब्लॉक में प्रथम आने पर स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में रामखिलावन वर्मा जागेश्वर वर्मा महेश्वर रजक हरि साहू पंच परमानंद साहू दुजराम वर्मा सुमेर वर्मा चंद्रभूषण वर्मा पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षिका अंजू साहू संतोषी जायसवाल एवं प्राथमिक शाला से चंद्रावली गेंदले अनीता बंजारे अलका जांगड़े रंजीत कुमार कोसले सहित बड़ी संख्या में पालक उपस्थित थे।