बलौदाबाजार,
संपादक फागूलाल रात्रे, लवन।
संपादक फागूलाल रात्रे, लवन।
14 नवंबर दिन शुक्रवार भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिन बाल दिवस के अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोरदा संकुल केंद्र सरखोर में कक्षा आठवीं के छात्र गोवर्धन पिता उमेंद्र राम के जन्म दिवस एवं बाल दिवस के उपलक्ष में शाला में नयोता भोजन का आयोजन किया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत कोरदा के सरपंच प्रतिनिधि अश्विनी कुमार वर्मा शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आश राम वर्मा उपाध्यक्ष विपत राम वर्मा प्रेमनारायण यादव श्री मती गीता बाई दुर्गा बाई दुलौरिन यादव की उपस्थिति में सरस्वती पूजन उपरांत केक काटा गया तथा नयोता भोजन के विभिन्न व्यंजन उपस्थित 127 छात्र-छात्राओं को परोसा गया भोजन में पुरी चावल दाल सब्जी पापड़ अचार खीर केला का वितरण किया गया। शिक्षकों द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन चरित्र तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर शाला के प्रधान पाठक ज्ञान प्रकाश पांडे शिक्षक अनिल कुमार पांडे रविंद्र कुमार कठौत्रे संतोष कुमार कश्यप मनोज कुमार साहू तथा प्राथमिक शाला प्रधान पाठिका श्रीमती पुष्पा तिवारी श्रीमती मोना कठोत्रे श्रीमती बसंती साहू श्रीमती गंगेश्वरी पैंकरा शिक्षिका श्रीमती पैंकरामैडम उपस्थिति रही। बाल दिवस के अवसर पर शाला में कार्यरत शिक्षिका श्रीमती मोना कठोत्रे द्वारा शाला के सभी छात्र-छात्राओं को चॉकलेट तथा पेन का भी वितरण किया गया।










