बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
शासकीय हाई स्कूल डोंगरा में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षकगण एवं ग्राम पंचायत डोंगरा के पंच, सरपंच एवं ग्रामीणों की बैठक हुई। इसमें विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के पालकों ने स्कूल, छात्रों व पढ़ाई के माहौल को लेकर चर्चा की। बैठक का उद्देश्य शासकीय योजनाओ की जानकारी देने और परीक्षा परिणाम पर भी चर्चा की गई। उपस्थित पालकों को उनके पुत्र-पुत्री के प्रति गंभीर होने का आग्रह भी किया गया। पालकों को अपने बच्चों को नियमित शाला भेजने, साइबर क्राइम के संदर्भ में सतर्क करने के साथ-साथ घर में विद्यार्थी जीवन में स्कूली कार्यो पर भाग लेकर दक्षता लाने संबंधी विषयों पर बिंदुवार चर्चा की गई। प्राचार्य योगेश कुमार साहू ने कहा कि शिक्षक, छात्र और पालक इन तीनों के त्रिकोण पर ही विद्यालय की गतिविधि और कार्यक्रम संचालित होते है। छात्र-छात्राओं के भविष्य को संवारने में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। पालकों को भी अपने-अपने बच्चों को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है। प्राचार्य का कहना है कि शिक्षा विभाग के निर्देष पर पालक शिक्षक सम्मेलन आयोजित किया गया है। इसमें पालकों से चर्चा कर बच्चों के बौद्विक विकास की योजना और रणनीति पर कार्य करना है। वही, शाला विकास समिति के अध्यक्ष शिव वर्मा का कहना है कि सभी अध्ययनरत विद्यार्थियों को नियमित स्कूल आना चाहिए। पालक अपने बच्चों को बहुत मुश्किल से पढ़ा लिखा पा रहे है। विद्यार्थियों को भी लगन, मेहनत और ईमानदारी से पढ़ाई कर अपने माता-पिता, स्कूल समेत देश का नाम रोशन करने में आगे रहना चाहिए। वही, कुछ शिक्षकगण समय पर स्कूल नहीं पहुंचते है, वह अपने समय का ध्यान रखे क्योंकि पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक-एक समय बहुत ही कीमती है। इस अवसर पर नोडल अधिकारी आशीष तिवारी, शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य शिव वर्मा, सरपंच अंशु ध्रुव, संकुल समन्वयक भूपेन्द्र पटेल, योगेश कुमार साहू प्राचार्य, मनमोहन पटेल, डीपी साहू, गीताराम बंजारे, हरबंश रत्नाकर, कविता शर्मा, दिव्या पांडे, टिकेश्वरी, दुजराम वर्मा, उपसरपंच पति कमलेश वर्मा, मनोज कैवर्त्य, विद्यासवारी वर्मा, दुर्गा दास मानिकपुरी, रामफल, संगीता बेंदिन, श्याम गुलाम मोहन, दिलेश्वर यादव समेत बड़ी संख्या में पालकगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।