बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम सरखोर में साहू समाज के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन गांव के नौखोलिया चौक में 03 अप्रैल बुधवार से किया जा रहा है। भागवत कथा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे एवं दोपहर 2 बजे से शांम तक कथा वाचक पं. हनुमान प्रसाद तिवारी के द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा है। भागवत कथा प्रारंभ के पूर्व भव्य कलश यात्रा साहू समाज के द्वारा निकाली गई। कलश यात्रा गांव के मुख्य चैक से होकर प्रमुख चौक, चौराहा से होकर मंदिर पहुंची। जिसके बाद भागवत की पूजा-अर्चना कर पूजन के बाद कलश की स्थापना की गई। इस मौके पर कथा वाचक पंडित हनुमान प्रसाद तिवारी ने उपस्थित श्रद्वालुओं को श्रीमद् भागवत महापुराण की जानकारी देते हुए कहा कि भागवत कथा का श्रवण करने से मानव जीवन में एक जन्म ही नहीं अपुति हमारे कई जन्मों के पापो का नाश होने के साथ ही शुभ कार्यो का उदय होता है। इसको सुनने मात्र से जीव जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त हो जाता है। उन्होने कहा कि भक्ति देवी के कष्ट की निवृत्ति के लिए श्रीमद् भागवत कथा का साप्ताहिक अनुष्ठान किया था। जहां संत कुमारों ने भागवत का प्रवचन करते हुए नारद के मन का संशय दूर किया। इसी कथा को धुंधकारी प्रेत ने अपने अग्रज से श्रवण किया और प्रेत योनि से मुक्ति पाकर विष्णु लोक को प्राप्त हुए। कथा वाचक पंडित तिवारी ने कहा कि भागवत कथा श्रवण मात्र से जीव के सभी पाप कर्म मिट जाते है। अंत में साहू समाज व ग्रामीणों ने सामूहिक आरती कर प्रसाद का वितरण किया। इस दौरान साहू समाज के प्रमुख पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजुद रहे।