बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम अहिल्दा में संत सिरोमणी गुरू बाबा घासीदास का सात दिवसीय सतनाम भजन प्रतियोगिता का आयोजन 23 दिसम्बर को शांति नगर में आयोजित की जा रही है। 23 दिसम्बर सोमवार को ध्वजारोहण कार्यक्रम एवं 28 दिसम्बर शनिवार को प्रतियोगिता आयोजित होगी। उक्त कार्यक्रम में संत, महंत, सतपंथी, मानवतावादी चौका पार्टी के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में ज्योति प्रज्जवलित व गद्दी पूजा पंडित रामेश्वर बंजारे एवं साथी ग्राम कारी वाले के द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम का समापन 29 दिसम्बर रविवार को सत्धरा साथ ही गंगाजल स्नान शांम 5 बजे होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रत्येक टोली में 4 सदस्य होना अनिवार्य रख गया है । प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि के रूप 301 रूपये एवं श्रीफल से सम्मानित किया जायेगा। उक्त प्रतियोगिता की जानकारी हृदय प्रकाश टण्डन एवं भगत कोसले के द्वारा दिया गया।