बलौदाबाज़ार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
शासकीय महाविद्यालय लवन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सप्त दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पंचायत मुंडा की शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में प्रारंभ हुआ। शिविर की मुख्य मुख्य अतिथि श्रीमती सुमित्रा बाई वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत मुंडा अध्यक्ष शासकीय महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो लोकनाथ ध्रुव, विशिष्ट अतिथि कार्यालय प्रभारी भानु राम वर्मा रहे।
इस वर्ष शिविर का केन्द्रीय विषय ” नशा मुक्त समाज के लिए युवा” है। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रभारी प्राचार्य लोकनाथ ध्रुव ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि गोद ग्राम मुंडा पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर का भी गोद ग्राम है। इस वर्ष शिविर का विषय अत्यंत प्रासंगिक है जो कि लवन अंचल के युवाओं में नशा उन्मूलन की आवश्यकता पर जोर देता है। स्वयंसेवक राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा स्थापित उच्च मानकों के अनुरूप कार्य करें। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि 26 दिसंबर 2023 से 01 जनवरी 2024 तक विभिन्न ग्रामों से आए स्वयंसेवक सात दिवसों तक पारिवारिक वातावरण में ग्राम हित के कार्य करेंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना वसुधैव कुटुंबकम् की परिचायक है। शिविरार्थी स्वयंसेवक परियोजना कार्य के साथ ही बौद्धिक विकास के कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। राज्य रासेयो अधिकारी डॉ नीता बाजपेई, कार्यकम समन्वयक रासेयो पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर डॉ एल एस गजपाल एवम् जिला संगठक डॉ. श्रीमती सुनीता त्यागी ने सफल शिविर संचालन हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।